कार्यवाही

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ममगाईं ने सुनी आमजनों की समस्याएं निराकरण करने का दिलाया भरोसा

नारायणपुर, 24 फरवरी 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में सुजमन्ति द्वारा शासकीय निवास स्थान प्रदाय करने, समस्त पारावासी सिंगोड़ीतराई द्वारा नवीन नलकूप खनन एवं पेयजल समस्या दूर करने, श्यामबत्ती दुग्गा ग्राम बाकुलवाही द्वारा पक्का घर जमीन बोर की कम पैसा मिलने हेतु, मोहम्मद फिरोज बंगलापारा द्वारा चमन देवी नाग सचिव सुलेंगा गुरिया से मटेरियल सप्लाई संबंधित राशि प्रदाय करने और उद्योग व व्यापार विभाग केंद्र नारायणपुर की सरकारी जमीन जरूरतमंदो को आबंटन हेतु तथा समस्त पारावासी ग्राम कुकडाझोर द्वारा अवैध कब्जा हटाने
के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *