Social news

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ममगाईं ने सुनी आमजनों की समस्याएं

निराकरण करने का दिलाया भरोसा

नारायणपुर 17 मार्च 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज जनदर्शन में लखनराम कवाची ग्राम करलखा द्वारा वन अधिकार पट्टा प्रदाय हुआ है उसे खसरा व रकबा सुधार करने, नगिना साहू वार्ड क्रमांक 6 द्वारा रोजगार प्रदाय कर आर्थिक स्थिती में सुधार, सुन्दरबती शोरी ग्राम छोटेडोंगर द्वारा जॉब दिलाने या लोन चुकाने में मदद हेतु, ईलाबाई मुरियापारा द्वारा मेरे पति की भूमि को जबरदस्ती बेचने हेतु दबाव बनाया जाने के संबंध में, पंकज यादव नयापारा द्वारा विकासखण्ड ओरछा के ग्राम पंचायत कुंदला के आश्रित ग्राम एहनार के स्कूल भवन निर्माण के संबंध में, लक्ष्मी बाई तहसीलपारा द्वारा आबादी भूमि खसरा नंबर 675 में से रकबा 0.05 डिसमील की भूमि को पितरण के तहत् में पट्टा दिलाने, महांगुराम पाण्डे वार्ड क्रमांक 13 कुम्हारपारा द्वारा नोहर सिंह देवांगन के द्वारा कराये गये फर्जी रजिस्ट्री भूमि को न्यायालय द्वारा शून्य घोषित किया गया है, जिसकी सीमांकन करवाते हुए मालिकाना हक दिलाने, सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत बेलगांव द्वारा ग्राम पंचायत बेलगांव के समस्त शासकीय संस्थाए एवं संसाधन बेलगांव के नाम से करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम गुमियाबेड़ा द्वारा हैण्ड पंप मरम्मत हेतु, जयसिंह दुग्गा पंच ग्राम पंचायत खड़कागांव द्वारा पर्यटन स्थल शांत सरोवर बांध (बिंजली बांध) की पहुंच मार्ग हेतु ग्राम खैराभाट में रामलाल कुमेटी के घर से शांत सरोवर बांध तक 800 मीटर सी.सी. सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदाय करने, सरपंच ग्राम पंचायत डूंगा ओरछा द्वारा ग्राम डूंगा में पी.डी.एस. गोदाम स्वीकृत प्रदाय, आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन हेतु स्वीकृति प्रदाय एवं हैण्ड पंप में सोलर डबलपम्प स्वीकृति करने, समस्त मातलाम पारा वासी ग्राम खैराभाट द्वारा ग्राम खैराभाट के फागूराम नुरेटी पारा, मातलाम पारा एवं ग्राम खैराभाट के दुग्गापारा में हैण्ड पंप खनन् करने हेतु स्वीकृति प्रदान करने एवं रावघाट प्रभावित ग्राम खैराभाट के गली चौक चौराहो में लगे सोलर स्ट्रीट लाईट का सुधार करने एवं खराब बैटरी परिवर्तन करने हेतु स्वीकृति प्रदाय करने, विजय पेंटर मुरियापारा आश्रम रोड द्वारा स्कूल भवनों में बालवाड़ी का पेंटिंग कार्य के भुगतान, भूमिपूजन एवं लोकार्पण पत्थर कार्य के भुगतान एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के बिल भुगतान, मोहम्मद फिरोज बंगलापारा वार्ड क्रमांक 4 द्वारा सार्वजनिक पिने का पानी उपलब्ध कराने हेतु एवं जय स्तंभ चौक में टेªफिक सिंगनल लगवाने, सुबली बघेल ग्राम महिमागवाड़ी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर महिमागवाड़ी में कार्य करने की जानकारी, रामबाई नुरेटी ग्राम कोडे़नार कोहकामेटा द्वारा नक्सल पीड़ित होने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम बाकुलवाही द्वारा गांव में सोलर लाइट की बैटरी पुनः स्थापना हेतु एवं ग्राम में पेयजल संकट की समस्या एवं समाधान हेतु, धनराज जैन संचालक बस्तर ट्रेवल्स द्वारा वर्ष 2020 में पोटाकेबिन देवगांव के बच्चो को नारायणपुर से बिलासपुर जाने आने हेतु उपयोग किये गये बस का लंबित किराया भुगतान के संबंध में एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान उपयोग किये गए बस की राशि के भुगतान के संबंध में, रैनीबाई मण्डावी ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा टाईगर बॉय स्व. चेन्दरू राम मण्डावी के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पक्का भवन निर्माण के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम बेनूर रेमावण्ड द्वारा रयतूराम कश्यप के विरूद कार्यवाही करने, कारीबाई पोयाम ग्राम कुन्दला द्वारा भूमि खसरा क्रमांक 127 में नाम दर्ज कराने हेतु, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत दण्डवन द्वारा ग्राम दण्डवन से टटीपारा बागझर तक 3 किलोमीटर मिटटी मुरूम सड़क दिलाने एवं ग्राम दण्डवन में स्कूलपारा से डोंगरीपारा तक 3 किलोमीटर मिटटी मुरूम सड़क दिलाने, भगतसिंह कोमरे प्रधान अध्यापक सेवा निकृत्त प्राथमिक शाला निरामेटा द्वारा सेवा निकृत्त पश्चात पेंशन भुगतान के संबंध में, गंगूराम कश्यप प्रधान अध्यापक सेवा निकृत्त डुरकाडोंगरी द्वारा गुमशुदा कटौती जमा राशि दिलाने, समस्त वार्ड पंच एवं उप सरपंच ग्राम पंचायत करलखा द्वारा रोड नाली में प्रभावित भूमि के बदले अन्य भूमि प्रदाय करने, सरपंच एवं ग्रामवासी ग्राम पंचायत नेड़नार ग्राम ताड़नार द्वारा ग्राम ताड़नार में सड़क बनाने के संबंध में एवं ग्राम के पहाड़ कटिंग के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *