प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक-13.02.2025
अबूझमाड़ के केन्द्र अंदरूनी ग्राम कुतुल में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई एवं एसपी प्रभात कुमार का दौरा शिविर में राज्य सरकार के नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कुतुल के ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर एसपी और सीईओ ने ग्रामीणों की बैठक लेकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
अबूझमाड़ के ग्राम कुतुल में नारायणपुर पुलिस द्वारा सिविक एक्शन शिविर लगाकर जरूरतमंद ग्रामीणों दैनिक उपयोगी एवं स्कूली बच्चों स्कूली सामग्री वितरण
सड़क, डिलवरी सेंटर, ग्राम पंचायत भवन, मिनी हॉलर मिल, सोलर पम्प, खेल ग्राउण्ड, डबरी तालाब इत्यादि ग्रामीणों के मांग पर जल्द काम प्रारंभ करने का दिया गया आश्वासन।
तृतीय चरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र के ग्रामीणों को मताधिकार का उपयोग करने का किया गया अपील।
कुतुल में मंदिर व खेल मैदान और पंचायत भवन बनाने स्थल का किया निरीक्षण
नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती आकांशा शिक्षा खलखो (भा.प्र.से.), श्री सशिगानंद के. (भा.व.से.) द्वारा* पहुंचविहीन वनांचल ग्राम कुतुल पहुंचकर ग्रामीणों की चौपाल लगाकर राज्य सरकार नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शासन द्वारा संचालित विभिन्न मूलभूत योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया गया। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, महतारी वंदन, जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी लेकर जिन हितग्राहियों का नहीं बना है उनका एक सप्ताह के भीतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
नारायणपुर पुलिस विभाग द्वारा ग्राम कुतुल के आश्रम परिसर में सिविक एक्शन कार्यक्रम* का आयोजन किया गया जिसमें कुतुल, कोडलियार, फरसबेड़ा एवं आसपास के करीबन 400 से अधिक ग्रामीण उपस्थित आये थे ग्रामीणों को उनके जरूरत के अनुसार दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे कपड़े, जूता-चप्पल एवं खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने हेतु खेल सामग्री वितरण किया गया। साथ ही शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए स्कूली छात्र/छात्राओं को कापी पेन वितरण किया गया।
श्री प्रभात कुमार एसपी नारायणपुर ने कहा कि कुतुल में नवीन जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कुतुल में कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी अन्य मुलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा नक्सल उन्मुलन अभियान में तेजी आयेगी।
एसपी नारायणपुर द्वारा* क्षेत्र के ग्रामीणों से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तृतीय चरण के मतदान दिनांक 23.02.2025 को होना है इस हेतु ग्राम कुतुल एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए शतप्रतिशत मतदान कर मतदान के महापर्व को सफल बनाने में योगदान देने की अपील किया गया।
शिविर में महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे होने का लाभ उठाते हुए गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने अहम भूमिका निभाएं। कलेक्टर ममगाईं एवं एसपी प्रभात कुमार ने सभी ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें और गांव के विकास में सहभागिता बनाएं। उन्होंने शिविर में गांव के नवयुवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर और एसपी ने अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव के महिलाओं का समूह बनाकर शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिए उपस्थित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। महिलाओं से जानकारी लेते हुए महतारी वंदन योजना और मातृत्व वंदन योजना योजना से लाभान्वित करने के निर्देश उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं एसपी से सोलर पंप, सीसी सड़क और गली निर्माण कार्य की मांग की गई। तहसीलदार चिराग रामटेके के द्वारा चौपाल में ग्रामीणों को अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदा से लाभान्वित करने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्र के महिलाओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलवरी सेंटर स्थापित करते हुए स्वास्थ्य कर्मी की संख्या बढ़ाये जाने हेतु विशेष मांग किया गया जिस पर जल्द ही स्वास्थ्य कर्मी की पदस्थापना किये जाने का आश्वासन दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत भवन, डबरी निर्माण, मिनी हॉलर मिल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, खेल मैदान बनाने की मांग किए जाने पर बैठक समाप्ति के पश्चात ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों की मांग को कलेक्टर एसपी ने शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया। बैठक समाप्त होने के बाद कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम कुतुल का भ्रमण कर गांव में पंचायत भवन, मंदिर और खेल मैदान बनाने का स्थल निरीक्षण किया।
ग्राम कुतुल भ्रमण के दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया, एसडीएम श्री अभयजीत मण्डावी, श्री जितेन्द्रर आईटीबीपी डिप्टी कमाण्डेंट, तहसीलदार श्री चिराग रामटेके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेंद्र महिलांग, जनपद सीईओ श्री लोकेश चतुर्वेदी, श्री विनय वर्मा इंजीनियर, स्वास्थ्य कर्मी, ग्राम सचिव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण /कर्मचारीगण उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]