समीक्षा बैठक

अधीक्षक आश्रम छात्रावास के बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – अजीत वसन्त

नारायणपुर 1 जुलाई 2023 – कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के संवेदनशील क्षेत्र के आश्रम छात्रावासों में मौसमी बीमारी के रोकथाम के लिए मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई है, उसे बच्चों को किसी प्रकार की बीमारी हो जाने पर तुरंत इसका उपयोग करें तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में इसका ईलाज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गांव के विकास कार्यों में सहभागी बनने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने तथा जिला प्रशासन को विकास कार्य संबंधी जानकारी देने के लिए निर्देशित किया।

आश्रम छात्रावास के बच्चों को डायरिया मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों से बचाने के निर्देश

गांव वालों की सहमति से शासकीय कार्य को समय पर पूरा कराने में सहयोग करें। उन्होने जिले के आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को छात्रावासों में साफ-सफाई, गुणवत्तायुक्त भोजन और चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध कराएं ताकि बच्चों को बीमारियों से रोकथाम किया जा सके। उन्होंने आधीक्षको से कहा कि आश्रम छात्रावासों को स्वच्छ और सौंदर्यीकरण वातावरण निर्मित करें ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

कलेक्टर ने आश्रम छात्रावास के बच्चों को अपने जीवन शैली क्रियाकलापों से प्रेरित करने के लिए अधीक्षकों को दिए निर्देश

नारायणपुर जिले में 123 आश्रम छात्रावास संचालित है। सभी संस्थाओं में बच्चों को प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा दी जा रही सामग्रीयों को सुरक्षित रखें तथा आश्रम छात्रावास के बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी आश्रम छात्रावासों में मेडिसिन उपलब्ध कराई गई है, इसका उपयोग समय पर बच्चों को देने हेतु निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बच्चों को आश्रम छात्रावासों में शिक्षा के साथ साथ अच्छे व्यवहार, शारीरिक एवं बौद्धिक शिक्षा भी विकसित करें, जिससे बच्चे पढ़ लिख कर अच्छे नागरिक बनाने में योगदान दें। कलेक्टर वसन्त ने जिले के आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा अध्ययन और गुणवत्तायुक्त भोजन के लिए विशेष रूप से निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार धु्रव, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त रामसिंह शोरी सहित सभी आश्रम छात्रावास के अधीक्षक उपस्थित थे।

आश्रम छात्रावासों में स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण निर्मित करें, ताकि बच्चों को अच्छे शिक्षा मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *