Inspection Special Story निरीक्षण

कलेक्टर मांझी ने शहर के विभिन्न मंदिरों में किया पूजा अर्चना,जिले के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए किया कामना साथ ही जिले का किया औचक भ्रमण

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 22 जनवरी 2024 – श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने जगदीश मंदिर, हनुमान मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया। कलेक्टर ने जिले के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना कर जिले वासियों के लिए कामना की।

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कलेक्टर ने शहर के बुधवारी बाजार पारा स्थित जगदीश मंदिर, हनुमान मंदिर, बखरूपारा के बजरंग कला मंदिर, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, गणेश मंदिर, कोटगुड़ीन मंदिर, शिव मंदिर, कुम्हारपारा के शीतला मंदिर, पहाड़ी मंदिर तथा माहाका के राम मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना किया।

शहर में श्री रामलला प्राण प्रतिश्ठा के उपलक्ष्य में शहरों के विभिन्न चौक चौराहों, मंदिर प्रांगणों को भव्य रूप से सजाया गया है। शहर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के दीवारों पर श्री रामलला के छायाचित्र से सजाया गया है।

कलेक्टर ने शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर ग्राम पालकी, बिंजली, सोनपुर रोड, ब्रेहबेड़ा, गुरिया के गायत्री मंदिर, माहाका के आडिटोरियम, जय स्तंभ चौक सब्जी मार्केट इत्यादि का अवलोकन कर एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों में मानस गान की प्रतियोगिता आयोजित कर मंदिरों में भण्डारें का भी आयोजन किये जा रहे है। शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन का ताता लगा हुआ है। इस अवसर पर नारायणपुर एसडीएम प्रदीप बैध, तहसीलदार चिराग रामटेके सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *