Politics जनसमस्या निवारण शिविर समीक्षा बैठक

जनदर्शन में कलेक्टर ममगाईं ने सुनी आमजनों की समस्या दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा

जनदर्शन में कलेक्टर ममगाईं ने सुनी आमजनों की समस्या दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा

नारायणपुर परिवहन संघ तुगलकी फरमान :: निर्वाचित सचिव को बिना कारण बताए एवं बिना आम सभा बुलाये रेस्ट हाउस में किया पद से निष्काशित, आधिकारिक वाट्सअप ग्रुप से भी किया बाहर, एकपक्षीय कार्यवाही पर उठ रहे सवाल, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

नारायणपुर, 04 अगस्त 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में सुखनाथ शोरी ग्राम आदपाल द्वारा डोजर को रोड निर्माण कार्य में लगाया गया था, जिसका पैसा नहीं मिलने के संबंध में, सुशिला गोटा ग्राम आदेर ओरछा बीएससी नर्सिंग हेतु सहयोग राशि प्रदान करने, घनश्याम यादव ग्राम बडगांव छोटेडोंगर द्वारा शासकीय राजस्व भूमि कृषि पट्टा मांग पत्र, शांति मुहन्दा ग्राम लंका ओरछा द्वारा रोजगार प्रदान करने, रूपेश देवांगन एवं अर्जुन देवांगन सचिव एवं सदस्य मालक परिवहन संघ जिला नारायणपुर, मालक परिवहन संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं 2 सुखदारों के द्वारा युनियन के सचिव महोदय को गलत ढंग से पद से हटाने की कोशिश किये जाने,खेमेश्वरी राना ग्राम किहकाड़ द्वारा दुर्घटना के संबंध में आर्थिक सहायता राशि, दिग्विजय परिहार मेन रोड बखरूपारा नारायणपुर द्वारा नौकरी एवं आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, नाशिक सहारे ग्राम पंचायत बिंजली द्वारा ग्राम पंचायत बिंजली मेन रोड से कृषि विज्ञान केन्द्र तक सड़क निर्माण में देरी एवं ग्राम पंचायत बिंजली में स्ट्रीट लाईट रिपेयरिंग करवाने, सरपंच एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम पंचायत कुंदला द्वारा ग्राम बासिंग में नेटवर्क प्राब्लम, श्रीमती वर्षा सागर महावीर चौक द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण तथा भविष्य की परेशानियों, एमएस रॉय नारायणपुर द्वारा रोड में एवेकमेंट एप्रोच रोक दीवार का निर्माण कार्य का अंतिम भुगतान दिलाने हेतु।

केशव राम मांझी एमएलटी, सीएचसी छोटेडोंगर द्वारा समयमान एवं विभागीय पदोन्नति व वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदाय करने, लच्छनी मण्डावी जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 नेडनार ओरछा द्वारा अति आवश्यक कार्यो को स्वीकृति प्रदाय करने, सुन्दर कंरगा एवं अन्य ग्राम छोटेसुहनार द्वारा ग्राम पंचायत नेलवाड़ के तत्कालीन सचिव श्री गणेश देवांगन से राशि दिलवाने, समस्त सभापति ग्राम झारा बागडोंगरी एवं मढोनार द्वारा वन अधिकार 2006 की धारा 3(1)ग के तहत जमा दावा, समस्त ग्रामवासी ग्राम उड़ीदगांव द्वारा ग्राम उड़ीदगांव केरापदर पारा से बेनूर पहूंच मार्ग 5 कि.मी. डामरीकरण बी.डी सड़क निर्माण हेतु, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत कोंगेरा द्वारा ग्राम पंचायत कोगेंरा अंतर्गत एकल शालाओं में शिक्षक स्थापना करने, श्रीमती मालती यदु ग्राम करलखा द्वारा पड़ोसी के द्वारा पालतु पशुओ के अवशिष्ट को तालाब में डालने, रविन्द्र कुमार भोयर ग्राम बेलगांव द्वारा मुआवजा प्रदान करने, नंदेश्वरी मेढ़िया ग्राम बेलगांव द्वारा मुआवजा प्रदान करने हेतु निवेदन हाईवे रोड निर्माण के कारण भूमि और आवास के नुकसान, श्रीमती रैयमती ग्राम ओरछा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय करने, श्रीमती फूलदई ग्राम बेलगांव द्वारा मुआवजा प्रदाय करने के संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत कन्हारगांव द्वारा प्रधान मंत्री सड़क निर्माण स्वीकृति कराने, द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण स्वीकृति करवाने एवं नए हैण्ड पंप खनन करवाने, लहरसिंह एवं अन्य ग्राम कुंदला द्वारा रोड का पेमेंट नहीं मिलने, सरपंच एवं अन्य किसान ग्राम पंचायत कोरेण्डा द्वारा धान खरीदी केन्द्र परिवर्तित करने, जिला पंचायत सदस्य एंव सरपंच ग्राम पंचायत धौड़ाई द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता एवं सीसीरोड निर्माण स्वीकृति कराने, फागूराम कुमेटी ग्राम माहका द्वारा लोक सेवा केन्द्र के द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *