कलेक्टर ममगाईं ने सुनी आमजनों की समस्याएं
निराकरण करने का दिलाया भरोसा
नारायणपुर, 27 जनवरी 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में अबुझमाड़ प्रोडक्शन समृद्धि महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नारायणपुर द्वारा अबुझमाड़ प्रोडक्शन समृद्धि महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के द्वारा 02 ट्रैक्टर एवं 01 पिकप वैन का प्रस्ताव मांग, शम्भु पोटाई ग्राम केरलापाल द्वारा वारिसान प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु, बामदेव देवांगन द्वारा सड़क किनारे बन रहे अधूरे नाली को पूरा कर पुलिया के पानी के रिसाव को मेरे जमीन में जाने रोकने, समस्त ग्रामवासी माहका द्वारा ग्राम माहका अंतर्गत सोनपुर मुख्य मार्ग स्थित अवैध चिकन मार्केट को अतिक्रमण से मुक्त करने, समस्त ग्रामवासी गोमे द्वारा गोमे एवं आदनार को मतदान केन्द्र कोयलीबेड़ा में करने, मैनूराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् घर बनाने न देने के संबंध में, ममता भुआर्य द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु, कल्याणी उसेण्डी गुडरीपारा द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति, समस्त चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आ. निधि द्वारा 14 अक्टूबर 2024 को कलेक्टर जनदर्शन में सर्विस बुक संधारण करते हुए वेतन निर्धारण करने के लिए दिये गए आवेदन के संबंध में, रेखा राना ग्राम राजपुर द्वारा सहायता राशि मृतक के मां एवं पत्नि के नाम कर प्रदान करने, रानूराम कावड़े द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण पर रोक के संबंध में और समस्त ग्रामवासी करलखा द्वारा ग्राम पंचायत करलखा के गलत वोटर लिस्ट के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]