जिले के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को कलेक्टर ममगाईं ने किया सम्मानित
नारायणपुर, 16 मई 2025 जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समानित किया गया। कलेक्टर ममगाईं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप एवं टेबलेट भेंट कर उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सम्मानित होने वालो में कक्षा 10वीं के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर कुंदला कें विद्यार्थी संदेश करंगा 97.67 प्रतिशत, गंगासागर कोलियारा 96.33 प्रतिशत, विश्वदिप्ति स्कूल की सुरभी जैन 95.83 प्रतिशत, शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की ललीता करंगा 94.17 प्रतिशत, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बेलगांव के प्रींशु पॉल 93.17 प्रतिशत एवं हाई स्कूल 12वीं में शासकीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुलेंगा की सुमन सलाम 88.20 प्रतिशत, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई के प्राची देवांगन 88.20 प्रतिशत, देवाशिस चतुर्वेदी 84.80 प्रतिशत, रीसभ सिंह राना 83.80 प्रतिशत और संतोष पोटाई 83.60 प्रतिशत प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ममगाईं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, आप सभी ने जिले का गौरव बढ़ाया है। भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहें और अपने परिवार, समाज एवं राज्य का नाम रोशन करें। कलेक्टर ने अपने छात्र जीवन के समय का साझा करते हुए बेहतर और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, तहसीलदार सौरभ कश्यप ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अच्छे व्यवहारों के बारें में साझा किये।
कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद के द्वारा किया गया।