कलेक्टर ममगाईं ने कलेक्टोरेट परिसर में फहराया तिरंगा
नारायणपुर, 26 जनवरी 2025 – जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर उन्होने कलेक्टर परिसर स्थित गांधी प्रतिमा, छत्तीसगढ़ महतारी और शहीद गुण्डाधुर के प्रतिमा पर माल्यांर्पण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, एसडीएम गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, वरिष्ट निज सहायक दीपक हिरवानी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]