शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु कलेक्टर ममगाईं ने ली प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों की बैठक
नारायणपुर, 31 जुलाई 2025 कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं ने 30 जुलाई को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा तथा विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति का मूल्यांकन करना रहा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी शालाओं में पाठ्यपुस्तक वितरण एवं स्कैनिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कर विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की जाएं। जिन शालाओं में पुस्तकों की अधिकता है, वहाँ से जरूरतमंद स्कूलों में पुस्तकें भेजी जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन छात्र-छात्राओं के जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र अब तक नहीं बने हैं, उनके पालकों से संपर्क कर आगामी 15 दिवस में सभी दस्तावेज तैयार किए जाएं।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि जिन स्कूलों में भवन मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी जानकारी संकलित कर लोक यांत्रिक सेवा विभाग से प्राक्कलन तैयार कर संयुक्त हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत किया जाए। विद्युत विहीन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड ड्राफ्ट राशि तत्काल विद्युत विभाग को प्रदान की जाए। ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने के साथ-साथ, 6 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से आश्रम छात्रावासों में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ममगाईं ने वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पठन-पाठन कराने, मासिक टेस्ट अनिवार्य रूप से आयोजित करने तथा छात्र उपस्थिति में सुधार लाने के भी निर्देश दिए।
’’नास्ता एवं मध्यान्ह भोजन योजना की मॉनिटरिंग’’
जिला खनिज न्यास निधि से संचालित नास्ता योजना की मॉनिटरिंग प्रतिदिन फोटोग्राफ्स के माध्यम से करने एवं मीनू अनुसार वितरण सुनिश्चित करने कहा गया। साथ ही, इस योजना की मासिक समीक्षा उप-विभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा करने के निर्देश भी दिए गए। मध्यान्ह भोजन योजना के नियमित संचालन एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों की जानकारी संकलित कर उन्हें पूर्ण करने हेतु संबंधित एजेंसियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता महेंद्र कुमार देहारी, बीईओ, बीआरसी, एबीईओ, बीपीओ, एपीसी सहित समग्र शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।