कलेक्टर ने किया नगरीय निकाय मतदान केन्द्रों का निरीक्षण मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश जागव-बोटर जाबो कार्यक्रम कुम्हारपारा में मतदाताओं से कलेक्टर ने किया निर्वाचन संबंधी परिचर्चा
नारायणपुर, 04 फरवरी 2025 नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका क्षेत्र नारायणपुर के मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने निरीक्षण किया।
उन्होंने सबसे पहले बंगलापारा मतदान केंद्र क्रमांक 4 और मतदान केंद्र क्रमांक 4(क) का अवलोकन किया। इस मतदान केन्द्र में क्रमशः 684 और 913 मतदाता पंजीकृत हैं। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से स्कूल खुलने का समय और मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने इस दौरान कक्षा शिक्षक से जानकारी लेते हुए साफ-सफाई और शौचालय का उपयोग संबंधित जानकारी ली गई। बंगलापारा मतदान केंद्र का निरीक्षण पश्चात् कलेक्टर ममगाईं ने तहसील पारा मतदान केंद्र क्रमांक 3 का निरीक्षण किया। इस मतदान केंद्र में 971 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 488 पुरुष और 483 महिला मतदाता 11 फरवरी को मतदान करेंगे। बालक प्राथमिक शाला तहसील पारा में कक्षा पहली में शिक्षा की गुणवत्ता जाना।
इस दौरान कलेक्टर ने अध्ययनरत बच्चों से पहाड़ा सुनाने के लिए कहा और वर्णमाला को सुनाने के लिए कहा इस दौरान स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया गया। तहसील पारा मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के पश्चात् कलेक्टर ने कुम्हारपारा में आयोजित स्थित जागव-बोटर ’’जाबो’’ कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने मतदाताओं के द्वारा ईव्हीएम का प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष और पार्षद पद का मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी ईव्हीएम में ड्यूटी लगे कर्मचारियों के द्वारा दी गई। जागव-बोटर ’’जाबो’’ कार्यक्रम में अब तक 4 हजार से अधिक मतदाताओं के द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। 4 फरवरी को ईव्हीएम से मतदाताओं के द्वारा प्रदर्शन किए जाने की जानकारी दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर जय उरांव एवं नगरपालिका के सीएमओ आशीष कोर्राम उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]