कलेक्टर ने किया अंजरेल परलभाट और खोड़गांव के स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
अंजरेल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
नारायणपुर, 12 मार्च 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा अंजरेल, परलभाट और खोड़गांव के स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ममगाईं द्वारा अंजरेल के सचिव से ग्राम की स्थिति की जानकारी लेते हुए पेयजल, सड़क मार्ग, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन संबंधी जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण करते हुए पहुंच मार्ग पर बनाए गए चार स्थानों पर पुलिया निर्माण करने की मांग किये जाने पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा स्थल निरीक्षण कर जनपद सीईओ को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र अंजरेल का निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों की उपस्थिति संख्या में वृद्धि करने निर्देशित किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थित पाए जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अंजरेल की स्कूली बच्चों से परिचय पूछते हुए शिक्षा की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली तथा शिक्षक को अच्छी शिक्षा देने के लिए निर्देशित किया।
अंजरेल के निरीक्षण पश्चात् कलेक्टर ममगाईं एवं जिला पंचायत सीईओ खलखो के द्वारा परलभाट आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन सहित विद्युत बल्ब और पंखे लगाए जाने निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिये जाने वाली मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा कार्यकर्ता और सहायिका को पोषण वाटिका में साग सब्जी लगाने निर्देशित किया।
उन्होंने प्राथमिक पाठशाला परलभाट का निरीक्षण करते हुए स्कूल में साफ सफाई और शिक्षा की गुणवत्ता संबंधी जानकारी लेकर शिक्षक को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। उन्होने प्राथमिक शाला की साफ सफाई सहित शौचालय निर्माण करवाने निर्देश दिया। निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा प्राथमिक पाठशाला एवं उच्च प्राथमिक पाठशाला खोड़गांव का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले निर्माणधीन स्कूल भवन का अवलोकन किया, तत्पश्चात प्राथमिक पाठशाला के कक्षा पांचवी और चौथी कक्षा के बच्चों से शिक्षा के गुणवत्ता संबंधी जानकारी लेते हुए त्रि-स्तरीय पंचायत और नगर पालिका परिषद के कार्याे संबंधी जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित प्रधान अध्यापक से स्कूल की साफ सफाई और बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदाय किए जाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापक के द्वारा उच्च प्राथमिक शाला के जर्जर होने की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर ममगाईं ने पंचायत सचिव को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र मरमत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ एलएन पटेल, उप अभियंता लक्ष्मीकांत पटेल और पंचायत सचिव गणेश देवांगन उपस्थित थे।