Sports

कलेक्टर ने किया अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारियों का निरीक्षण धावकों के रूकने, भोजन आदि की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में अब तक देश-विदेश सहित 10 हजार से अधिक धावकों ने किया पंजीयन

कलेक्टर ने किया अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारियों का निरीक्षण

धावकों के रूकने, भोजन आदि की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश

अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में अब तक देश-विदेश सहित 10 हजार से अधिक धावकों ने किया पंजीयन

नारायणपुर, 28 फरवरी 2025 नारायणपुर जिले में 02 मार्च को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पूरा नारायणपुर जिला देश-विदेश से आने वाले धावकों के स्वागत के लिए आतुर है। अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप देेने और की गयी तैयारियों की कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा एजुकेशन हब गरांजी में बारह से आने वाले धावकों के ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने नव निर्मित ग्रंथालय भवन, स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, नेलनार और झारावाही कन्या आश्रम, विशेष पिछड़ी जनजाति आश्रम, लाईवलीहुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कन्या छात्रावास एवं कॉलेज भवन और रमोतीन माड़िया कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नेलनार कन्या आश्रम में पढ़ाई में कर रहे छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली।

कलेक्टर ममगाईं ने धावकों के ठहरने वाली जगहों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय और भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था करने निर्देशित किया। मैराथन दौड़ हेतु देश विदेश सहित लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है। मैराथन दौड़ के दौरान धावकों के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर ग्लोकोस पानी, बिस्किट आदि की व्यवस्था की गयी है और वहां वालेंटियरों की नियुक्ति की गयी है। मनोरंजन हेतु 28 फरवरी को सांयकाल 06 बजे से दायरास जादू बस्तर की प्रस्तुति एवं 01 मार्च को स्थानीय कार्यक्रम, अबुझमाड़ मल्लखंब, ड्रोन शो और पद्मश्री अनुज शर्मा की लाइव प्रस्तुति दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता संजय चौहान, पीएमजेएसवाई के विनय वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *