न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 29 जुलाई 2023/ मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही गतिविधियों के तहत पकड़े गए जानवरों को रखे परपा स्थित कांजी हाउस का कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने शनिवार को औचक निरीक्षण में पहुँचे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सड़को में मिलने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही करें, पशुओं के मालिकों से जुर्माना वसूल भी करें, यदि पशु दुबारा पकड़ा जाता है तो उसका दुगुना जुर्माना भी लगाए। कलेक्टर ने कहा कि सड़क में पशुओं को हटाने और उनकी समुचित खाने-पीने, रहने की व्यवस्था करना है। इसलिए कांजी हाउस में आवश्यक व्यवस्था, पानी, चारा और परिसर की साफ सफाई करवा कर रखें।
नगर निगम आयुक्त श्री केएस पैकरा ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम द्वारा नोडल अधिकारी महेन्द्र जगत 8719077266, सहायक नोडल मीनाक्षी नाग 9340737262 बनाया गया है।
कांजी हाउस में जहाँ पर पशु मालिक अपने पशुओं को लेने पहुंचे है उनकी पूरी जानकारी लेकर उनसे 500-500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कांजी हाउस में रखे आवारा पशुओं को मालिकों द्वारा नहीं ले जाने की स्थिति में 12 पशुओं की नीलामी की कार्यवाही कर 42 हजार रुपये नगर के खाते में जमा किया गया।
पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पशुओं को रेडियम लगाने और पहचान टैगिंग करने के लिए जिले में दस दल बनाया गया है। साथ ही रोका का अभियान अंतर्गत बस्तर जिले में गोठान स्तर पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा स्व सहायता समुह गोठान प्रबंधन संगिति, ग्रामीण, कृषकों एवं पशु पालकों की बैठक आयोजित की गयी। गोठानों में पशुचिकित्सा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर पशु चिकित्सा कार्य अंतर्गत पशु चिकित्सा शिविर- 301 पशु उपचार – 3350 औषधी वितरण 7222 बधियाकरण 281 कृत्रिम गर्भाधान 70 कृमिनाशक औषधि का वितरण 5761 पैरा उपचार यूरिया प्रदर्शन – 7 एवं पशुओं में टीकाकरण-28145 किया जाकर फसल को चराई से बचाने हेतु पशुओं को प्रतिदिन गोठानों में लाने हेतु प्रेरित किया गया।