न्यूज बस्तर की आवाज @नारायणपुर 24 जुलाई 2024//नई इबारत गढ़ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा जिला स्तरिय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में पहली बार सांस्कृतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल इत्यादि विषय पर किए गए प्रयासों को प्रदर्शनी के रूप में लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, नई इबारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, मत्स्य विभाग, रेशम, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, को प्रदर्शनी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री मांझी ने जिले में किए जा रहे हैं अभिनव पहल के साथ विभिन्न कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिले के ऑडिटोरियम में 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई के द्वारा नई इबारत गढ़ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारीयों को दी गई जिम्मेदारियां संबंधी विस्तृत चर्चा कि गई।
कार्यक्रम में एसडीएम अभयजीत मंडावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, सीएमएचओ डॉ.टीआर कुंवर, जनपद सीईओ एलएन पटेल, उपसंचालक पंचायत विक्रम बहादुर, नगर पालिका के सीएमओ आशीष कोर्राम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।