समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने लिया नियद नेल्लानार योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक स्वीकृत विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के दिए निर्देश अबुझमाड़ के 56 गांवों में पहुंच रहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली और संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने लिया नियद नेल्लानार योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक

स्वीकृत विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के दिए निर्देश

अबुझमाड़ के 56 गांवों में पहुंच रहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली और संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश

नारायणपुर, 18 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप माओवाद प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में विकास की रोशनी पहुंचाने हेतु प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) योजना की प्रगति जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्हेंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।


इस योजना के अंतर्गत अबूझमाड़ के दुर्गम और पहुंचविहीन क्षेत्रों में लगातार सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुँचाई जा रही हैं। अब तक कस्तुरमेटा, ईरकभट्टी, होरादी, गारपा, मसपुर, मोहंदी, कच्चपाल, कोडलियर, कुतूल, बेडमाकोटी, पदमकोट, कान्दुलनार, नेलांगुर, पांगुड और रायनार में कैंपों के माध्यम से 56 गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, स्कूल, आंगनबाड़ी, उप-स्वास्थ्य केंद्र, राशन कार्ड, सिंचाई हेतु बोरवेल, सोलर पंप, खेल मैदान, बिजली, कौशल विकास, वनाधिकार पट्टा, मोबाइल टावर और बस सेवा जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बैठक में मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ममगाईं ने जिले के चिन्हित ग्रामों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। विशेष रूप से उन्होंने पेयजल, सड़क निर्माण, सौर ऊर्जा, नलजल योजना, आधार व जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, आंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत (कैंप) के नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, उप संचालक समाज कल्याण डी.के. कोशले, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, उप संचालक पंचायत श्री विक्रम बहादुर, उप संचालक कृषि श्रीमती मोनिका ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यापालन अभियंता संजय चौहान, पीएमजेएसवाई के विनय वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *