समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने ली स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास एवं गरिमामयी रूप से मनाने हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक जिला स्तरीय अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश

कलेक्टर ने ली स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास एवं गरिमामयी रूप से मनाने हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक

जिला स्तरीय अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश

नारायणपुर, 31 जुलाई 2024//कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने 30 जुलाई को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह को हर्षोल्लास एवं गरिमामयी रूप से मनाने के संबंध में तैयारी बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामयी से मनाये जाने के लिए जरूरी है कि विभागांे को जो जिम्मेदारियां दी गयी है, उन्हें समय पर पूर्ण करें। इसके साथ ही जिन विभागों के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, उसकी सूची जमा करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिर्हसल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे बाालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जायेगा। इसके आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य मंच की सजावट, बैठक व्यवस्था, मैदान की साफ सफाई, आमंत्रण पत्र, विद्युत एवं ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, उपचार व्यवस्था, उदघोषणा, पुरस्कार, मुख्य अतिथियों का स्वागत, पण्डाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सहित अन्य जरूरी कार्यों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर मुख्य समारोह में अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसकी व्यवस्था के लिए जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और नगरपालिका को दी गई है। इसी प्रकार आमंत्रण कार्ड की छपाई के लिए जिला पंचायत को, मुख्य समारोह स्थल पर मैदान की साफ सफाई एवं नगर की सफाई एवं सौदर्यीकरण हेतु नगरपालिका को, वीआईपी मंच की सजावट एवं राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था हेतु रक्षित निरीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को, विद्युत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र और जनरेटर की व्यवस्था हेतु विद्युत एवं क्रेडा विभाग को, पेयजल एवं सत्कार की व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरपालिका को, गुब्बारों की व्यवस्था हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग को, उपचार एवं एंबुलेंस की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को और स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्घोषणा एवं कार्यक्रम का संचालन हेतु परियोजना अधिकारी ओरछा प्रतिभा शर्मा और व्याख्याता नारायण प्रसाद साहू को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न रंगो के झण्डो की व्यवस्था हेतु पुलिस एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को और पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सचिकानंदन के, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादूर पंचभाई, डीएसपी आशारानी, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. अभयजीत मंडावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुवे, जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू, उपसंचालक पंचायत बिक्रम बहादुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *