कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, शीघ्र समाधान का दिया भरोसा
नारायणपुर, 25 नवम्बर 2024 कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगा से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में रमीलाबाई नाग एवं अन्य 04 ग्राम कोलियाभाटा, करलखा द्वारा निवासरत जमीन का पट्टा प्रदाय करने, सविता पटेल ग्राम बेनूर द्वारा आर्थिक सहायता हेतु आवेदन, प्रभा अध्यक्ष स्व सहायता समूह
नारायणपुर द्वारा मध्यान भोजन की राशि बढ़ाने के संबंध में, दुग्गाबेंगाल शीतला माता समिती के समस्त सदस्य ग्राम दुग्गाबेंगाल द्वारा नया बाजार को लेकर समस्या, समस्त ग्रामवासी ग्राम ब्रेहबेड़ा द्वारा प्राथमिक शाला भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन स्वीकृति प्रदाय करने, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी, ग्राम पंचायत करलखा द्वारा ग्राम पंचायत करलखा के ग्राम करलखा से अतिक्रमण हटाने और ग्राम पंचायत करलखा के ग्राम करलखा के हाईस्कूल मैदान से बाईपास रोडलाईन को हटाने, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत करलखा द्वारा ग्राम करलखा में शासकीय नलकूप में बिजली कनेक्शन करवाने, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा (धौड़ाई) द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण मिट्टी मुरूम का पैसा
दिलाने, नया जतन योजना के माध्यम से बालक आश्रम सुलेंगा में मरम्मत कार्य का पैसा दिलाने और डीएमएफ मद से प्राथमिक शाला सुलेंगा का स्कूल पूर्ण हो चूका है, लास्ट किस्त दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]