Education

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी समीक्षा में दिए निर्देश

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 13 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने के लिए पूरा ध्यान केन्द्रित करें। इस दिशा में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के साथ ही कमजोर बच्चों को तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करें और जो बच्चे पढ़ाई में आगे हैं उन्हें और अच्छा एवं बेहतर करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री विजय मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा प्राचार्यों की बैठक लेकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने जिले के बच्चों को प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान दिलाने की दिशा में समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता बताई।

शत-प्रतिशत रिजल्ट देने पर ध्यान केन्द्रित करें-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.


कलेक्टर ने बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी सम्बन्धी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षा के आयोजन हेतु जो समय बचा है इस दौरान समय प्रबन्धन सहित सदुपयोग करें। बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं और उन्हें पूरा ध्यान लगाकर उनकी लगन के अनुरूप पढ़ने तथा लिखने के लिए समझाइश देवें। उन्हें सरलता के साथ समझाएं,विशेषकर गणित और विज्ञान के नियमों को आसानी से समझने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बच्चों को समूह चर्चा करने के लिए भी प्रेरित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस ग्रुप डिसक्शन मेकेनिज्म के माध्यम से बच्चों को एक-दूसरे से सीखने मिलता है। कलेक्टर ने अधिकारियों तथा प्राचार्यों से विगत 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों के आधार पर लगातार रिपीट होने वाले प्रश्नों का हल करने सहित लिखने के अभ्यास कराए जाने कहा। साथ ही लिखावट में सुधार लाए जाने हेतु बच्चों को प्रेरित किये जाने पर जोर दिया।


कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों का काउंसलिंग कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि बच्चों के माता-पिता एवं पालकों की बैठक लेकर उन्हें घर पर तनावमुक्त वातावरण में बच्चों को तैयारी करने कहें। बच्चों की तैयारी हेतु घर में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु समझाइश देवें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को समयावधि में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्राचार्यों ने बच्चों की पढ़ाई तथा बोर्ड परीक्षाओं की में बेहतर नतीजे हासिल करने की कार्ययोजना सहित किये जा रहे नवाचार सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित सभी विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सभी हायर सेकण्डरी स्कूलों एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *