निरीक्षण कार्यवाही

नारायणपुर : कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,मरीजों के परिजनों के ठहरने हेतु 50 बिस्तर वार्ड बनाने के निर्देश, अस्पताल के चारों ओर पेड़ पौधे और बागवानी लगाने सीएमएचओ को दिये निर्देश

 

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 04 मार्च 2024 – कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने आज पल्स पोलियो अभियान के तहत् जिले के ग्राम दुग्गाबेंगाल में बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक पिलाने के पश्चात् जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाये।

कलेक्टर श्री मांझी ने महिला वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती मरीजों के समीप उनकी पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने मरीजों के परिजनों हेतु जिला अस्पताल में 50 बिस्तरीय कक्ष तथा गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व देखभाल हेतु कक्ष निर्मित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में पर्याप्त पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल में आवश्यक ने मरम्मत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने पोस्टमार्टम कक्ष के सामने दीवाल बनाने के साथ पेयजल और बैठक व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने अस्पताल में कचरा के निश्पादन प्रतिदिन करने के साथ अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्टोर कक्ष में दवाई रखने हेतु रैक बनाने, ब्लड बैंक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, वैक्सिन कक्ष, बाल्य एवं शिशु रोग कक्ष, एसएनसीयू प्रदान की जाने वाली कक्ष, रिकार्ड रूम इत्यादि कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बाल्य एवं शिशु रोग कक्ष में ग्राम गरदापाल निवासी मरीज रामबती से बातचीत कर उनके हालचाल जाना। जिला अस्पताल के बाउंड्री के चारो ओर पेड़ पौधे और बागवानी लगाकर अस्पताल का सौंदर्यीकरण करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से जिला अस्पताल में सीसीटीव्ही लगाने, पेयजल, साफ सफाई और गांव से मरीजो के साथ आने वाले सहयोगियों को रहने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर, डॉ. बीएन बनपुरिया, एनएस श्रीमती उषा सिन्हा सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *