न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के ने दलपत सागर की सफाई के कार्य को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विजय ने गुरुवार को सुबह जगदलपुर शहर में स्थित दलपत सागर और झीरम स्मृति उद्यान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दलपत सागर के अवलोकन के दौरान वहां के साफ सफाई को लेकर असंतुष्टि जाहिर की और साफ सफाई के अभियान को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने दलपत सागर से निकाले जा रहे जलकुंभी के संबध में जानकारी ली और दलपत सागर को पूरी तरह साफ करने के लिए सिर्फ ऊपर के जलकुंभियों को निकालने की प्रक्रिया को अपर्याप्त बताते हुए गहराई में जाकर शैवाल तथा गाद की सफाई करने पर जोर दिया। उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम में बैक्टिरियल ई बॉल के माध्यम से की गई तालाबों की सफाई की सफलता को देखते हुए दलपत सागर में भी इसी विधि के उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने दलपत सागर से निकाले गए जलकुंभियों का निस्तारण भी तत्परता के साथ करने निर्देश दिए, जिससे उसके पोषक तत्व फिर से तालाब में वापस न जा पाए।
कलेक्टर ने झीरम स्मृति उद्यान की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यहां कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों द्वारा पहुंचाई गई क्षति को देखते हुए तत्काल मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस स्थान की सुरक्षा और रखरखाव के लिए कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शहीदों की प्रतिमाओं पर केंद्रित उजाले की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही सम्पूर्ण शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौक चौराहों पर कचरा फेकने की परंपरा को सख्ती से नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री केएस पैकरा, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री नंदकुमार चौबे, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसके सिंह सहित लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मोहर्रम के अवसर पर 29 को शुष्क दिवस घोषित मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने के निर्देश न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 27 जुलाई 2023 – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत द्वारा ‘‘मोहर्रम’’ के अवसर पर 29 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा […]
बस्तर संभाग के अंतर्गत विगत महीनो में प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है उपरोक्त सिलसिला में दिनांक 7 जून 2024 को जिला नारायणपुर दंतेवाड़ा बस्तर एवं कोंडागांव की सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिविजन के माओवादी कैडर एवं PLGA कंपनी नंबर 6 के माओवादी कैडरो की उपस्थिति की आज सूचना […]
होटल ,लाज, बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन और प्रमुख बाजार पर विशेष निगरानी न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर बस्तर पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के चप्पे-चप्पे पर पैदल पेट्रोलिंग कर शहर के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही […]