न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के ने दलपत सागर की सफाई के कार्य को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विजय ने गुरुवार को सुबह जगदलपुर शहर में स्थित दलपत सागर और झीरम स्मृति उद्यान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दलपत सागर के अवलोकन के दौरान वहां के साफ सफाई को लेकर असंतुष्टि जाहिर की और साफ सफाई के अभियान को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने दलपत सागर से निकाले जा रहे जलकुंभी के संबध में जानकारी ली और दलपत सागर को पूरी तरह साफ करने के लिए सिर्फ ऊपर के जलकुंभियों को निकालने की प्रक्रिया को अपर्याप्त बताते हुए गहराई में जाकर शैवाल तथा गाद की सफाई करने पर जोर दिया। उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम में बैक्टिरियल ई बॉल के माध्यम से की गई तालाबों की सफाई की सफलता को देखते हुए दलपत सागर में भी इसी विधि के उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने दलपत सागर से निकाले गए जलकुंभियों का निस्तारण भी तत्परता के साथ करने निर्देश दिए, जिससे उसके पोषक तत्व फिर से तालाब में वापस न जा पाए।
कलेक्टर ने झीरम स्मृति उद्यान की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यहां कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों द्वारा पहुंचाई गई क्षति को देखते हुए तत्काल मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस स्थान की सुरक्षा और रखरखाव के लिए कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शहीदों की प्रतिमाओं पर केंद्रित उजाले की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही सम्पूर्ण शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौक चौराहों पर कचरा फेकने की परंपरा को सख्ती से नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री केएस पैकरा, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री नंदकुमार चौबे, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसके सिंह सहित लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बीजापुर। बीजापुर के पोटाकेबिन में हुए घटना के बाद कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने छात्रावास में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने छात्रावास के अधीक्षकों को साफ चेतावनी दी है कि इसका पालन कड़ाई से करवाया जाए। अगर छात्रावास के विद्यार्थियों को अपने परिजनों से बात करनी हो तो वो छात्रावास के […]
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके की खबर सामने आई है। शुरुआती सूचना के अनुसार यहां 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज दोपहर 2:18 बजे रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया। […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ का पहला साइबर थाना रायपुर रेंज में गंज थाना परिसर में खोला जा रहा है। 10 अगस्त को उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन वर्चुअली रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। रायपुर के अलावा पांच और जिलों के साइबर थाने का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए साइबर थाना यूनिट का गठन कर दिया गया है। […]