Social news

कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण बच्चों को पौष्टिक भोजन और नास्ता साफ-सफाई के साथ खिलाने के निर्देश आंगनबाड़ी बंद पाए जाने पर कार्यकर्ता सहायिकाओं पर होगी कड़ी कार्यवाही

कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण बच्चों को पौष्टिक भोजन और नास्ता साफ-सफाई के साथ खिलाने के निर्देश आंगनबाड़ी बंद पाए जाने पर कार्यकर्ता सहायिकाओं पर होगी कड़ी कार्यवाही

नारायणपुर, 09 जनवरी 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नारायणपुर जिले के बिंजली, पालकी और तेलसी आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन, स्वच्छता और शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण की शुरुआत पालकी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 से हुई। कलेक्टर ने केंद्र की साफ-सफाई का अवलोकन किया और बच्चों से बातचीत कर उनका परिचय लिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपना परिचय दिया। कलेक्टर ने सहायिकाओं से नाश्ता और पौष्टिक भोजन की जानकारी ली और बच्चों के औपचारिक ज्ञान की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की देखभाल और पोषण से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने रेडी-टू-ईट फूड की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और इसे स्वच्छता के साथ समय पर बच्चों को परोसने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायिकाओं को बच्चों को शौचालय उपयोग करने और स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित किया।

पालकी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-1 के निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने शिशुवती मां सगनी दुग्गा से मुलाकात की, जो अपने बच्चे का वजन कराने आई थीं। कलेक्टर ने सगनी से अस्पताल में डिलीवरी के दौरान मिलने वाली सुविधाओं और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दी गई राशि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, टीकाकरण, और स्वास्थ्य जांच की स्थिति की जानकारी ली। केंद्र के भंडार कक्ष में रखे रेडी-टू-ईट फूड के पैकेटों को सावधानीपूर्वक और सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।

बिंजली आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-1 के निरीक्षण में कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति, पोषण ट्रैकर की एंट्री और पौष्टिक भोजन की समयबद्धता का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध टेलीविजन का उपयोग बच्चों को शिक्षाप्रद कहानियां और चित्रों के माध्यम से सिखाने के लिए करने को कहा। तेलसी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ते, पौष्टिक भोजन और रेडी-टू-ईट फूड से बने व्यंजनों की गुणवत्ता की जांच की गई।


कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत ध्रुवे को आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर कार्यकर्ता सहायिकाओं के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं लगाया गया है, उसे शीघ्र ही दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *