निरीक्षण

कलेक्टर ने किया एजुकेशन हब गरांजी का औचक निरीक्षण एजुकेशन हब के स्टेडियम में बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल कोर्ट निर्माण करने के दिये निर्देश स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्रंथालय का किया अवलोकन

कलेक्टर ने किया एजुकेशन हब गरांजी का औचक निरीक्षण

एजुकेशन हब के स्टेडियम में बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल कोर्ट निर्माण करने के दिये निर्देश

स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्रंथालय का किया अवलोकन

नारायणपुर, 09 जुलाई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज जिले के गरांजी स्थित एजुकेशन हब का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय का निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चों की बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ ही ग्रंथालय परिसर को साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रंथालय में दैनिक पत्रिकाओं को रखने हेतु स्टैण्ड बनाने और खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला में बच्चों के लिए समय सारणी बनाने तथा शिक्षकों के द्वारा बच्चों को विषय संबंधी अध्ययन कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण पश्चात् 500 सीटर बुनियादी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाजू में स्थित स्टेडियम का अवलोकन करते हुए बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल कोर्ट निर्माण करने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये।उन्होंने निरीक्षण करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा बौद्धिकमंद बालिकाओं के लिए संचालित विशेष विद्यालय सुलेंगा में अध्ययनरत बालिकाओं को एजुकेशन हब गरांजी में परियना के सामने के भवन में शिफ्ट करने हेतु भवन का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को दिये।

उन्होंने निरीक्षण करते हुए एजुकेशन हब गरांजी में संचालित सभी शासकीय भवनों के बीचों बीच खेल मैदान बनाने हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने पॉलिटेक्निक छात्रावास के सामने स्थित मैदान का भी जायजा लिया।
एजुकेशन हब गरांजी के निरीक्षण पश्चात् कलेक्टर ममगाईं ने स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्रंथालय का भी अवलोकन किया।

उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य को ग्रंथालय को कॉलेज के बड़े कमरों में व्यवस्थित रूप से शिफ्ंिटग करने निर्देश दिये। कलेक्टर ने कॉलेज का अवलोकन करते हुए सबसे अंतिम छोर के बड़े हॉल के साथ नए ग्रंथालय कक्ष बनाने हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसआर कुंजाम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय चौहान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता रमेश कुमार नेताम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *