Social news

कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे दर्जन भर से अधिक ग्रामीण आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने दिलाया भरोसा

कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे दर्जन भर से अधिक ग्रामीण

आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने दिलाया भरोसा

नारायणपुर 24 मार्च 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी मटावण्ड द्वारा शाला भवन स्वीकृत करने एवं हेण्डपंप खनन हेतु, कल्याण सिंह मनहर प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मॉनिटरिंग द्वारा जलजीवन मिशन के अंतर्गत लोकेन्द्र शिव प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मॉनिटरिंग की नियुक्ति रद करने हेतु, उमेश कर्मा पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा द्वारा हेण्डपंप खनन की राशि भुगतान कराने, जिला अध्यक्ष निषाद समाज द्वारा शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने, मसियाराम एवं अहिल्या ग्राम एहनार द्वारा नल खराब होने एवं विद्युत आपूर्ति हेतु, जयसिंह एवं अन्य 4 ग्राम पालकी द्वारा अपीलार्थी द्वारा प्रस्तुत स्थगन आवेदन आग्रहय, मंगल उसेण्डी एवं अन्य 9 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी द्वारा वेतन जमा नहीं होने के संबंध में, अधीक्षक पोस्ट मैट्रिक आवासीय कन्या छात्रावास द्वारा छात्रावास छोड़ने हेतु, सरपंच एवं अन्य 5 ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी द्वारा ग्राम पंचायत की निम्न मांग समस्या निवारण करने, विनय कुमार बघेल एवं अन्य 3 ग्राम कन्हारगांव द्वारा नलजल योजना के अंतर्गत संचालित पानी टेंक रिपेयरिंग एवं प्लास्टिक टंकी एवं सोलर पंप लगवाने एवं मनरेगा राशि भुगतान करने, लक्ष्मण एवं अन्य 02 ग्राम कन्हारगांव द्वारा कन्हारगांव में बालक एवं बालिका छात्रावास कक्षा 6वीं से 10वीं तक खोलने हेतु, समस्त ग्रामवासी डुमरतराई द्वारा क्षेत्र डुमरतराई की पटवारी हल्का नंबर 00017 खसरा नंबर 1787/1, 1786, 1178/1, 1779, 1780, 1785/1 एवं 1784 के विभिन्न भूमि पर गांव के बाहरी व्यक्ति एवं परिवारों को पुनर्वास, पुनः स्थापित करने एवं आईटीबीपी कैम्प स्थान हेतु की गई जगह को निरस्त करने, केशव नाग ग्राम छोटेडोंगर द्वारा मुद्रा लोन दिलाने हेतु राजू कोर्राम ग्राम भुरवाल द्वारा नायब तहसीलदार लींक कोर्ट बेनूर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को लगभग 01 लाख रूपये का राजस्व क्षति पहुंचाई जाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ब्रेहबेड़ा ग्राम पंचायत मेटानार द्वारा ब्रेहबेड़ा एवं मेटानार के घर घर में विद्युत कनेक्शन और नया स्कूल भवन प्रदाय करने, सरपंच कोतली ग्राम मेटानारा द्वारा ग्राम ढोकरीबेड़ा मेटानार में बस्ती से मुख्य सड़क तक बिजली पोल एवं लाईट कनेक्शन प्रदाय करने तथा समस्त ग्रामवासी गारपा द्वारा ग्रामवासियों की समस्या को पूरी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *