Social news

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने विभागों को सौंपे दायित्व वन मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश योग संगम – हरित योग’ थीम पर बायोडायवर्सिटी पार्क में होगा आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने विभागों को सौंपे दायित्व

वन मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

‘योग संगम – हरित योग’ थीम पर बायोडायवर्सिटी पार्क में होगा आयोजन

नारायणपुर, 19 जून 2025 जिले में 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य, गरिमामय और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने की दिशा में तैयारियां तेज हो गई हैं। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, “योग संगम” – “हरित योग” थीम पर आधारित रहेगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बायोडायवर्सिटी पार्क (कोटुम हर) नारायणपुर में किया जाएगा, जिसमें वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता, जल संसाधन, कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज कल्याण, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, जनसंपर्क और जल संसाधन सहित विभिन्न विभागों को आयोजन से संबंधित दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वल्पाहार, पेयजल, टेंट, साफ-सफाई, स्वास्थ्य कैंप जैसी सभी आवश्यक तैयारियां कार्यक्रम दिवस से पूर्व ही पूरी करें। उन्होंने वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए वैकल्पिक स्थल माहका इंडोर स्टेडियम को तैयार रखने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को यह कार्यक्रम ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ के रूप में आयोजित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कचरा प्रबंधन, रिसाइकलिंग और प्लास्टिक रहित आयोजन के निर्देश देते हुए आयोजन को हरित, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाए रखने पर जोर दिया। कलेक्टर ममगाईं ने अधिकारियों से कहा कि एनएसएस, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को कार्यक्रम में भागीदारी हेतु प्रेरित करें। सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले के साथ समय पर उपस्थित रहें और सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिप्टी कलेक्टर दुष्यंत कीर्तिमान कोसले, सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेंद्र महिलांग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कोर्राम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *