Social news

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा कार्यक्रम की तैयारी का किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

कार्यक्रम की तैयारी का किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

नारायणपुर, 13 अगस्त 2025 जिले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने बुधवार को प्रातः 9ः00 बजे जायजा लिया। समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।

 

इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि के भूमिका में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा आगमन पश्चात् उनके द्वारा ध्वजारोहण, हर्ष सूचक गुब्बारा छोड़ना, मुख्यमंत्री के संदेश वाचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परेड कमांडरो से परिचय सहित पुलिस, स्वास्थ्य, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान इत्यादि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल की गई।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अक्षय कुमार साबद्रा, सुशील कुमार नायक, ऐश्वर्या चंद्राकर, संजय महादेवा, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम नारायणपुर अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डी.के. कोशले, जनपद सीईओ सुनिल सोनपिपरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, पीडब्लूडी के एसडीओ बलरामसिंह नायक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नारायण प्रसाद साहू एवं परियोजना अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *