Inspection विधानसभा चुनाव 2023

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में किया चेक पोस्ट भरण्डा और बेनूर के स्थैतिक जांच नाका का औचक निरीक्षण

विधानसभा निर्वाचन -2023

स्थैतिक टीम को सघन जांच कर अवैध सामग्रियों पर कड़ी निगरानी रखने दिये निर्देश

न्यूज़ बस्तर की आवाज़ @ नारायणपुर, 01 नवम्बर 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा ने मंगलवार रात को जिले के पोस्ट भरण्डा और बेनूर के स्थैतिक जांच नाका का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का निगरानी नियमित रूप से कर अवैध सामग्रियों पर कड़ी निगरानी रखें। भरण्डा और बेनूर के स्थैतिक जांच नाका से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का पंजी में संधारित की जानकारी लिया। दोनो चेक पोस्ट से गुजरने वाली बाईकों को भी नियमित रूप से निगरानी करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्थैतिक टीम को तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाने के निर्देश एसडीएम को दिये।

उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट के बैरियर को हमेशा झुकाकर रखें ताकि मार्ग से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का पंजी में एन्ट्री किया जा सके। सामान वाली गाड़ियों को सड़क के किनारे रूकवाकर सामान को उतार कर पूरी तरह से जांच करें, जिससे जिले में निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली अवैध सामग्रियों पर रोक लगाई जा सके। जिले में विधानसभा निर्वाचन की गतिविधियों पर नजर रखने स्थैतिक टीम को निर्देशित किये। उड़न दस्ता टीम को रात्रि में प्रतिदिन नियमित रूप से भरण्डा और बेनूर चेक पोस्ट में तैनात रहकर सघन जांच करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए बेनूर के चेक पोस्ट में एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि चेक पोस्ट धौड़ाई में भी नियमित निगरानी रखने शिफ्टवार ड्यूटी लगायें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, प्रदीप वैद्य, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *