Employment

कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सी-मार्ट के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन

जगदलपुर 8 जून 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने सी-मार्ट में जिले के किसानों से सब्ज़ी खरीदी कर और रीपा में बने सभी उत्पादों को आउटलेट के माध्यम से बिक्री करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विजय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा शुक्रवार को जिला स्तरीय सी-मार्ट के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन कर रहे थे।

सी-मार्ट में किसानों की सब्ज़ी और रीपा में बने सभी उत्पादों का करें विक्रय :- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

इस अवसर पर कलेक्टर ने सी मार्ट में दूध डेयरी के उत्पाद को विक्रय हेतु रखने के साथ ही साथ सी मार्ट परिसर में खाली जगहों पर अधिक से अधिक उत्पाद का डिस्प्ले करने कहा। साथ ही शासकीय विभागों में आवश्यक उपयोग होने वाले सामानों को सी मार्ट के माध्यम से सप्लाई करने हेतु ज़ोर दिया। सी मार्ट के उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य चौक चौराहों पर होडिंग्स व घरों में पॉमप्लेट के वितरण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, आरईएस के अधिकारी श्री देवांगन सहित सी मार्ट से सम्बंधित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *