Latest update Special Story

मतदान करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ,मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें – कलेक्टर

नारायणपुर, 23 अगस्त 2023 – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार आज स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेडोंगर में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्भीक और निष्पक्ष होकर शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर ने स्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत कर निर्वाचन संबंधी प्रश्न पूछे, जिसका विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक जवाब दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने परिजनों को मतदान देने के लिए जागरूक करने को कहा।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला से स्वीप लिखकर सभी को मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया तथा कार्यक्रम में विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित थे उन सभी को भी मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया तथा निर्भिक व निश्पक्ष होकर प्रलोभन मे आये बिना मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत नारायणपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिम्मत सिंह उईके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र झा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *