न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 09 फरवरी 2024/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संभाग स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बस्तर अकादमी ऑफ आफ डान्स आर्ट एण्ड लिटरेचर आसना (बादल) में गुरूवार 08 फरवरी 2024 को किया गया। जिसमें बस्तर संभाग के प्रत्येक विकासखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भाग लिया गया।
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में बाल अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य, आगजनी के खतरे संबंधी जानकारी, शाला आपदा प्रबंधन, जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी कैसे रखें, बाल यौन शोषण, विशेष इलाज वाली परिस्थिति, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं उपाय, प्राथमिक चिकित्सा की उपयोगी बातें और प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल की अशुद्धता से होने वाले खतरे एवं इसके उपाय, हाथ धोने के सही तरीके इत्यादि विभिन्न जानकारी दी गई। राज्य प्रशिक्षक डॉ.श्रवण और यूनिसेफ के मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के राज्य समन्वयक श्री राहुल विश्वकर्मा के द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक श्री अखिलेश मिश्रा एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री अशोक पाण्डे तथा विभिन्न ब्लॉकों के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मौजूद रहे।