न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 27 सितम्बर 2024//जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन शहर के माडिया चौक, जयस्तंभ चौक और पुराना बस स्टैंड नारायणपुर में किया गया जिसके अंतर्गत आमजनों में स्वच्छता का संदेश फैलाने, शहर को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए स्वैच्छिक श्रमदान के लिए जिला कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई , जिला सीईओ वासु जैन,, जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल घनेलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कुमार कोर्राम पार्षद प्रमिला प्रधान, पार्षद अनीता कोरेटी, गणमान्य नागरिक तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए और पुराना बस स्टैंड, जयस्तंभ चौक और अबूझमाडिया चौक में सफाई कर स्वच्छता के लिए श्रमदान के साथ स्वच्छता शपथ भी दिलाएं और संदेश भी दिए के स्वच्छता का यह प्रकिया निरंतर चलता रहे सभी नागरिक शहर, राज्य और देश को स्वच्छ बनाने के इस अभियान में लगे रहे जिससे हमारा देश स्वच्छ देश की सूची में सदेव अग्रणी रहे।