Social news

आकाबेड़ा कस्तूरमेटा कोडलियार एवं कोकड़ाझोर में आयोजित किया गया सिविक एक्शन कार्यक्रम

आकाबेड़ा कस्तूरमेटा कोडलियार एवं कोकड़ाझोर में आयोजित किया गया सिविक एक्शन कार्यक्रम

नारायणपुर, 01 अपै्रल 2025 अति नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ राज्य के जिला नारायणपुर में 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीव लोगो की मदद भी कर रहें है। इसी क्रम में 31 मार्च को सेनानी 53वीं बटालियन आईटीबीपी श्री अमित भाटी के निर्देशन में सीओबी आकाबेड़ा, कस्तूरमेटा, कोडलियार एवं कोकड़ाझोर में कैम्प का आयोजन कर ग्राम सीतापाल, बमनी तथा कोकड़ाझोर इत्यादि के ग्रामवासियों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत साईकल, सिलाई मशीन व दैनिक इस्तेमाल में आने वाले बर्तन, कपड़े, खेती के औजार व ग्रामीण युवकों को खेल-कूद सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों कि जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
कार्यक्रम के अंत में निरीक्षक सूर्यमणी उनियाल, 53वीं बटालियन आईटीबीपी ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए बताया कि आईटीबीपी आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु यहाँ पर तैनात है। हमें अपना मित्र समझें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताएं। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है। सभी ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सुचारु रुप से सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त करते हुए भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं व रोजगार के अवसरों के बारे में भी ग्रामवासियों को जागृत किया। इस दौरान जवानो द्वारा दूर-दराज से आए ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई, जिसकी ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की गई। इस मौके पर 53वीं वाहिनी, आईटीबीपी के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ छत्तीसगढ पुलिस के पदाधिकारी, बम्हनी के उप सरपंच श्री अमर सिहं के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *