53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा किया गया अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम कोकराझौर और मोहंदी में सिविक एक्शन कार्यक्रम
नारायणपुर, 25 मार्च 2025 अति नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ राज्य के जिला नारायणपुर में 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब लोगो की मदद भी कर रहें है। इसी कम में दिनांक 24-03-2025 को श्री अमित भाटी, सेनानी, 53वीं बटालियन आई०टी०बी०पी० के निर्देशन में सी०ओ०बी० कोकराझीर, मोहंदी और आस-पास के ग्रामवासियों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कैम्प का आयोजन कर सामान वितरण किया गया जिसमे साईकिल, सिलाई मशीन व दैनिक इस्तेमाल में आने वाले बर्तन, कपड़े, खेती करने के औजार व ग्रामीण युवकों को खेल-कूद सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों कि जांच करे निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
कार्यक्रम के अंत में श्री जय किशोर सहायक सेनानी, 53वीं बटालियन, आई०टी०बी०पी० ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए बताया कि आई०टी०वी०पी० आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु यहाँ पर तैनात है। हमें अपना मित्र समझें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताएं। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है। सभी ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सुचारु रुप से सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त करते हुए भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं व रोजगार के अवसरों के बारे में भी ग्रामवासियों को जागृत किया। इस दौरान जवानो द्वारा दूर-दराज से आए ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई, जिसकी ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की गई।
इस मौके पर श्री जय किशोर, सहायक सेनानी एवं 53वीं बटालियन, आई०टी०बी०पी० के अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ छत्तीसगढ पुलिस के पदाधिकारियों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।