Latest update

स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करें फिर जागरूकता आएगी -डाक्टर प्रदीप पांडे

जगदलपुर- स्वच्छता हर कोई चाहता है पर साथ नही निभाते, कही न कही यह लापरवाही हम सबकी देन है जिससे शहर में गंदगी दिखती है।

वरिष्ठ चिकित्सक प्रदीप पांडे शुक्रवार सुबह हाउसिंग बोर्ड बोधघाट उद्यान में व्यायाम, योग करते सदस्यों के बीच स्वच्छता के बारे में कुछ टिप्स दिए, साथ ही बताए कि हम सब किसी भी सामाग्री को लेने बाजार जाते है स्वयं का थैला, झोला लेकर चले झिल्लियों एवं पॉलीथिन के भरोसे ना रहे, उद्यान में उपस्थित सभी सदस्यों को एक झोला भी दिए ताकि आप समान लाने में झोले का उपयोग जरूर करे, साथ ही जानकारी दी को बोटल बन्द पानी का उपयोग ना करे घर से निकलते वक्त घर का पानी साथ लेकर निकले ताकि बोटल इधर उधर फेकना न पड़े।

डॉक्टर खिलेश्वर सिंह, डॉक्टर श्रेयांश जैन ने जानकारी दी हम सबको झिल्लियों व प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग बन्द ही कर देना चाहिए, ताकि यह झिलीया, डिस्पोजल नालियों में न जावे इन्ही की वजह से नालियों में कचरा जाम हो जाता है नालियों से पानी निकासी बन्द हो जाती इससे गन्दगी, बदबू व मच्छर होते है बरसात के दिनों में यह गन्दगी से पनपने वाले मच्छर की वजह से डेंगू एवं अन्य बीमारियां भी होती है।

सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया झिल्लियों का उपयोग कम क्यों नही हो रहा यह हम सब मिलकर बाजार में सब्जी विक्रेताओं को दबावपूर्ण झिल्ली में सामान की मांग करते इस वजह से सभी सब्जी, किराना, होटल, ठेलों में झिलीया चल रही, अगर हम सब घर से झोले लेकर निकले तो झिल्लियों का उपयोग बहुत कम हो सकता। इन झिल्लियों के उपयोग पश्चात नालियों में, चौक चौराहों में दिखता ही है

वरिष्ठ शिक्षक समीर शुक्ला कहते है हम सभी को झिल्लियों का उपयोग बन्द करना ही चाहिए, इन झिल्लियों में घर से सब्जियों का कचरा डालकर फेंक देते है जिसे गाय उस सब्जी की लालच में आकर झिल्ली सहित सब्जी खाने से वह सभी पशु बीमारियों से ग्रसित होते हम सबने देखा है हमे शपथ लेनी चाहिए अब झिल्ली व प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नही करेंगे।

बोधघाट उद्यान में प्रतिदिन योग, वर्जिश, खेल खेला जाता है यहां राम नरेश पांडेय, नटराज मुदलियार, समीर शुक्ला, डॉक्टर प्रदीप पांडेय, डॉक्टर खिलेश्वर सिंह, डॉक्टर श्रेयांश जैन, मनीष मूलचंदानी, दिलीप गोस्वामी, जोगेंद्र पराशर, सौरभ अग्रवाल, गोपाल नाग, विजय विश्वास, मूर्ति जी, पंकज पाणिग्राही, विकास, संकेत, वेनिशिव सहित बच्चे भी उपस्थित रहते है सब मिलकर उद्यान की साफ सफाई भी करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *