न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 11/12/2023// “पहचान : मेरा सम्मान मेरा अधिकार ” थीम ले कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानवाधिकारों के बारे में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर के छात्रों के द्वारा जिसका मुख्य केंद्र ट्रांसजेंडर रहे, राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संभाग अध्यक्ष श्री जगमोहन सोनी जी ने मानवाधिकार के मुख्य उद्देश्य सम्मान समानता और स्वतंत्रता के बारे में उपस्थित लोगों के अंदर जागरुकता लाई। आयोजन के दौरान क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर व राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पूरी टीम व शहर के कई प्रचलित नागरिक भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
मानवाधिकार के विषय में राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष(नई दिल्ली)डॉ रणधीर कुमार ने बताया किस प्रकार मानव तस्करी व मानव शोषण होता है और उसकी बचाओ के लिए स्वयं को जागरूक व हमारे समाज में जागरुकता लाना बहुत जरूरी है।
Watch on YouTube by clicking on the link given below
https://youtube.com/shorts/B50eS-Nw8eg?si=Vh6GFgIZB5mbr1TU