Education

अलनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल में चिरायु के टीम ने किया बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,12 जनवरी 2024/ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक स्थित अलनार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों का चिरायु टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। बच्चों ने जांच के दौरान अपने शरीर की बेहतरी भी जानी। स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची चिरायु की टीम ने बच्चों को पौष्टिक आहार की जानकारी दी।

शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को नियमित रूप से साफ-सफाई की जानकारी दी जाती है। घर में भी बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले यह भी पालकों से सुनिश्चित कराया जा रहा है। चिरायु की टीम में प्रतिभाशाली चिकित्सक मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्री अजय कोर्राम ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें, बच्चों की सेहत जांचने के लिए स्कूल में समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है। चिरायु की टीम ने स्कूल के 75 बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया, सभी बच्चे स्वस्थ मिले।

टीम ने बच्चों के खून की जांच की और बताया कि अधिकांश बच्चे सिकलसेल एनीमिया की शिकायत से दूर हैं। टीम ने बच्चों का वजन और ऊंचाई भी नापी, जिसमें उम्र के आधार पर सभी बच्चे फिट मिले। बच्चों ने बताया कि स्कूल में उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलते रहता है। उन्हें नियमित तौर पर भोजन के पहले हाथ धोना सिखाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *