न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर/दिल्ली- पहला पैथीयन खेल फेस्टिवल नेशनल खेल का आज दिल्ली में समापन हुआ यह इंटरनेशनल पैथीयन कॉउंसिल के द्वारा आयोजित किया गया | कुल 22 देश इस खेल में शामिल हुए जिसमें नारायणपुर के 16 खिलाड़ियों ने अपने राज्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया | विश्वदीप्ति स्कूल के खेल शिक्षक एवं कोच आर बलराम पूरी ने बताया कि खिलाड़ियों ने स्केटिंग खेल का चार प्रतियोगिता में भाग ले कर मेडल की लाईन लगा दिये, जिसमे गीतांजलि साहू 4 गोल्ड मेडल,एरोन टोप्पो 1गोल्ड 3 सिल्वर,दिव्यांशी नेताम 4 सिल्वर,प्रद्युम्न दास 4 सिल्वर ,अनुप्रिया बड़ा 1 गोल्ड 1 सिल्वर 2 कांस्य,पार्थिव सिंह 1 सिल्वर 3 कांस्य,चंद्रकांत कश्यप 2 सिल्वर 2 कांस्य,हाबिल कावड़े 1 गोल्ड 2 सिल्वर 1 कांस्य,अर्पण मंडावी 1 गोल्ड 3 सिल्वर,योगेंद्र उईके 1 कांस्य,जयवीर नेताम 1 गोल्ड 3 कांस्य, एवं अंतागढ़ से मयंक भुरखुरिया 2 कांस्य पदक जीत कर अपने जिला एवं राज्य का नाम रौशन किये सभी खिलाड़ियों को स्कूल के प्राचार्य, पालकगण एवं शहर वासियों ने शुभकामनाएं दिये
Related Articles
असम को 4-0 से हराकर साई ने की अच्छी शुरुआत
असम को 4-0 से हराकर साई ने की अच्छी शुरुआत शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का द्वितीय चरण असम और साई (स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया) के मध्य खेले गए मैच से प्रारंभ हुई। जिसमें साई ने असम को […]
फसल के नुकसान से बचने के लिए कराएं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
खरीफ फसल 31 जुलाई एवं रबी फसल हेतु 31 दिसंबर तक करा सकते हैं फसल बीमा न्यूज़ बस्तर की आवाज़ @ नारायणपुर, 27 जुलाई 2023 – फसलों को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन संबंधी अधिसूचना कृषि विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत […]
तीन लाख दीयों की रोशनी से जगमगाया दलपत सागर
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 21जनवरी 2024/ रविवार की शाम जगदलपुर का दलपत सागर लगभग तीन लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की पहल पर नगर वासियों,जनप्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से रामलला के स्वागत के एक दिन पूर्व “एक दीया प्रभु श्री राम के नाम” दीपोत्सव […]