युवा महोत्सव में बच्चों को उनके अधिकरों के बारे में दिया गया जानकारी
नारायणपुर, 11 दिसंबर 2024 युवा महोत्सव में युनिसेफ जिला सलाहकार, साथी संस्था एवं महिला बाल विकास ने बच्चों में मानसिक स्वस्थ और बाल संरक्षक में जागरूकता के लिए स्टॉल लगाया जहां बच्चों को खेल के माध्यम से उनके मानसिक स्वास्थ, भावनाएं और अपने अधिकार के बारे में सिखाया गया। बच्चे ही नहीं बड़े लोगों ने भी खेल के माध्यम से जाना और बेहद आनंद लिया।
स्टॉल पर उपस्थित विशेषज्ञों ने अभिभावकों और बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को कैसे सशक्त बनाया जा सकता है। इसके अलावा बाल संरक्षण कानूनों, बच्चों के अधिकारों और इनसे जुड़े विषयों पर भी जानकारी साझा की गई।
इस पहल ने न केवल जागरूकता फैलाने का काम किया बल्कि बच्चों और युवाओं को अपने मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक मुद्दों पर खुलकर बात करने का मंच भी प्रदान किया। इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच संवाद बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।