Social news

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, नारायणपुर में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, नारायणपुर में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम

नारायणपुर, 27 नवंबर 2024  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण की दिशा में आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” का शुभारंभ माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर बाल विवाह को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों और सामाजिक जागरूकता पर बल दिया। इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य देश से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना और बच्चों को सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य प्रदान करना है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक देश पूरी तरह बाल विवाह मुक्त नहीं हो जाता।

इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के मार्गदर्शन में नारायणपुर जिले में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक संकल्प लिया। विशेष ग्राम सभाओं में बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों में पंचायत स्तर पर समुदाय के बीच बाल विवाह के नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां और योगदान

कार्यक्रम में बाल विवाह रोकने और इसे समाप्त करने के लिए सभी उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक शपथ ली। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने जागरूकता सत्र के माध्यम से बाल विवाह के कानूनी परिणामों और इसके सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की। राष्ट्रीय कार्यक्रम से ग्रामीणों को जोड़ने के लिए विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम में सनातन मेरसा, सरिता बंजारी, मीरा सुरेशा, सच्ची देवांगन और महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *