Special Story निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया एजुकेशन हब गरांजी में पौधा का रोपण, साथ ही किया शांत सरोवर का भ्रमण

सांसद ने किया एजुकेशन हब गरांजी में पौधा का रोपण

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 15 अगस्त 2024// विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 जून 2024 को बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पीपल का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत किया गया। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुनिया भर के लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। इसी के तहत् स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के एजुकेशन हब गरांजी में राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पौधा रोपण कर लोगों को पौधा लगाने का संदेश दिया।


सांसद ने किया शांत सरोवर का भ्रमण स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय से लगभग 05 किलोमिटर दूर ग्राम बिंजली में स्थित शांत सरोवर (बिंजली डेम) का भ्रमण किया। इस बांध का निर्माण 1978-79 में पूर्ण किया गया है। बांध की लंबाई 2130 मीटर एवं पानी का भराव क्षमता 4.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसमें 1093 हेक्टेयर सिचांई की जाति है इनमें से 810 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसल 283 हेक्टेयर शामिल है। नहर की लंबाई 15.60 किलोमिटर में 08 ग्राम शामिल हैं, जिसमें खैराभाट, पालकी, बिंजली, तेलसी, गुरिया, सुलेंगा, करलखा और माहका के 645 कृषक लाभांवित हो रहे हैं।


इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवंागन, जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम श्री वासु जैन, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, उद्यानिकी विभाग के तोषण चंद्राकर अन्य जनप्रतिनिधि सहित आमजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *