न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी पहुंचे केसकाल विधानसभा के ग्राम पंचायत सालेभाट मे जहां संघठन विस्तारिकरण को लेकर स्थानीय लीडर्स के मध्य संघठन को मजबूत करने हेतु दिए दिशानिर्देश काहा समय है बदलाव का समय है एक होकर अच्छी राजनीति को साथ देने का सभी लीडर्स ने एक साथ काहा हम है त्यार बदलाव करने को !
नरेन्द्र भवानी ने आगे काहा की केसकाल के क्षेत्रीय विधायक का ग्रामीण दौरा हवा हवाई जैसा है गांव की जनता और उनकी वास्तविक समस्यायों से नहीं,कोई लेना देना,अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रवैया ने विभागीय जिमेदार अधिकारियों को बनाया लापरवाह,यही कारण क्षेत्र की जनता समस्या से ग्रस्त और त्रस्त,समाधान के लिए होगा संघर्ष ! कई क्षेत्र ऐसे जहां पे लोगो के संविधानीक अधिकारो का किया जा रहा है हनन !
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से उपस्थित – कोंडागांव जिलाध्यक्ष जयसिंह नेताम, केसकाल ब्लॉक अध्यक्ष शारदा नेताम, फादर प्रधान,किरतन वट्टी, राधे श्याम कुंजाम,जीवन मातलाम, प्रेम, एवं अन्य सैकड़ो साथी उपस्थित रहे !