Social news

नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

नारायणपुर 09 फरवरी 2025 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की प्रारंभिक परीक्षा आज सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस बार नारायणपुर जिले में तीन केंद्रों से कुल 653 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 67% अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की। परीक्षा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर जय शंकर उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया था। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता टीमों को भी तैनात किया गया, ताकि नकल और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।


परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों प्रशांत रंगारी, संजय वैद्य, और रोशन कुमार ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों का अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज के प्रथम पाली का प्रश्न पत्र आसान से थोड़ा सा मध्यम स्तर का था, जबकि द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र प्रथम पाली की तुलना में थोड़ा आसान था। उन्होंने बताया कि प्रश्नों में समसामयिक मुद्दों और अर्थशास्त्र से जुड़े प्रश्नों की अधिकता थी। इसके अलावा, उन्होंने महाविद्यालय में साफ सफाई और पानी व्यवस्था के लिए अपना सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया। प्रश्न पत्र को संतुलित और सारगर्भित बताया। अधिकांश प्रश्न पंचायती राज व्यवस्था, छत्तीसगढ़ का इतिहास और संस्कृति, वर्तमान परिदृश्य, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे विषयों से संबंधित थे। अभ्यर्थियों के अनुसार, प्रश्न पत्र न तो बहुत कठिन था और न ही बहुत आसान। कुछ सवालों को तथ्यों और विश्लेषण के आधार पर हल करना पड़ा, जिससे परीक्षा के स्तर को मानक और प्रतिस्पर्धात्मक माना जा रहा है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *