Politics

Chhattisgarh News: नारायणपुर और धमतरी कलेक्टर सहित 15 आइएएस का तबादला

रायपुर (न्यू बस्तर की आवाज़)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों और भारतीय वन सेवा के चार अधिकारियों का रविवार देर शाम तबादला हो गया। इनमें अजीत वसंत को नारायणपुर और ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी का कलेक्टर बनाया गया है। आइएफएस शालिनी रैना को सचिव वन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा आलोक कटियार को मिशन संचालक जल जीवन मिशन और क्रेडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रेम कुमार को सीईओ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अरुण प्रसाद पी को एमडी हाथकरघा विकास संघ, एमडी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया है।

इसके साथ ही रीता यादव अपर कलेक्टर कोरिया और रेखा शुक्ला को एमडी हाथकरघा विकास बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दवा खरीदी में विवाद को देखते हुए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन (सीजीएमएससी) के एमडी अभिजीत सिंह को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर चंद्रकांत वर्मा को एमडी बनाया गया है।

अधिकारी वर्तमान पदस्थापना

टोपेश्वर वर्मा- सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग

जनक प्रसाद पाठक- विश्ोष सचिव वन विभाग

नरेन्द्र दुग्गा- रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी

पीएस एल्मा- एमडी, मंडी बोर्ड

रीतेश अग्रवाल- संयुक्त सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग

अभिजीत सिंह- संयुक्त सचिव गृह विभाग

दिव्या उमेश मिश्रा- संयुक्त सचिव उद्योग विभाग

रणबीर शर्मा- संयुक्त सचिव कृषि विभाग, सीईओ जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी

अजीत वसंत- कलेक्टर नारायणपुर

ऋतुराज रघुवंशी- कलेक्टर धमतरी

डी राहुल वेंकट- उपसचिव आवास एवं पर्यावरण

तुलिका प्रजापति- एमडी दुग्ध महासंघ

भगवान सिंह उइके- अपर कलेक्टर कांकेर

चंद्रकांत वर्मा- एमडी सीजीएमएससी

रेना जमील- सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *