Social news Special Story

छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन जिला नारायणपुर द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,सभी समाजो के प्रतिनिधि हुए शामिल

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर:- छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन जिला नारायणपुर द्वारा 23 जनवरी मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जंयती व पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चौक पर 127वी जंयती मनाई गई कार्यक्रम में माननीय श्री केदार कश्यप जी मंत्री वन एवं जल संसाधन व सहकारिता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी जी कार्तिक महाराज द्वारा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्टगान किया गया।

जिसके बाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी एवं भारत माता के नारे बंग समाज एवं नगरवासियों द्वारा लगाया गया जिसके बाद स्वामी जी कार्तिक महाराज द्वारा नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंत्री श्री केदार कश्यप जी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवनी,देश में उनके बलिदान, संघर्ष, पराक्रम दिवस, उनके आदर्शो पर चलने इत्यादि पर संबोधन किया गया जिसके बाद बंग समाज के जिलाध्यक्ष श्री कार्तिक नंदी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी पर संबोधन करते हुए नगरवासियों द्वारा एवं सभी समाज द्वारा नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया गया एवं मंत्री जी को कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया गया साथ ही साथ माननीय श्री केदार कश्यप मंत्री जी एवं स्वामी जी कार्तिक महाराज जी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह बंग समाज जिलाध्यक्ष कार्तिक नंदी द्वारा दिया गया।

 

जिसके बाद बंग समाज के बंग बन्धुओं, माता, बहने, बच्चों द्वारा नारायणपुर नगर भ्रमण कर शोभा यात्रा निकाली गई विभिन्न चौंक होते हुए वापस नेताजी चौक में समाप्त किया गया सभी बंग बन्धुओं द्वारा शंकर मैरिज हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों का प्रस्तुत किया गया साथ ही एकल, सामुहिक नृत्य, भाषण एवं सनातन धर्म मंच जिला नारायणपुर के अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद साहू, सभी समाज के अध्यक्ष ठाकुर समाज, निषाद समाज, यादव समाज, ठाकुर समाज, राजपूत समाज, देवांगन समाज, छत्तीसगढ़िया देवांगन समाज, घड़वा समाज, कुम्हार समाज,साहू समाज,कलार समाज, बौद्ध समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल खोपरागडे को बंग समाज के प्रमुख एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसके बाद क्रमवार बंग समाज के पदाधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष बंग समाज द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समापन की घोषणा किया गया सभी उपस्थित बंग बन्धुओं एवं नगरवासियों के लिए सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सामूहिक भंडारा का आनंद लिये भंडारा के दौरान देश भक्ति गीत, बंगला गीत, फिल्मी गीत का समां बांधा गया जिसमें संजय राय, कार्तिक नंदी, प्रीतेश देवनाथ, त्रिवेणी विश्वास,खमा राय, के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया विशेष रूप से बंग समाज के संजय राय, कार्तिक कर्मकार, जयदेव मल्लिक,दिजेंद मंडल दुलाल मधु,बनमाली मंडल, कृष्णा वावली, दीपक देवनाथ, खगेन्द्र घोष, राकेश डे, सम्राट तालुकदार,विपुल सरकार, निर्मल मंडल, सुबोध बेनजी,संजय नंदी, शंकर शील, एवं मिडिया से सभी मिडिया चैनल साथियों एवं सभी सेक्टर के पदाधिकारी एवं बंग बन्धुओं, माता, बहनों, बच्चों का योगदान महत्वपूर्ण रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *