Entertainment Sports

India’s Got Talent शो में छत्तीसगढ़ अबुझमाढ़ मल्लखंब शो शनिवार 19 अगस्त 2023 को 09:30 बजे सोनी टेलीविजन पर इसके द्वितीय चरण का प्रसारण दिखाया जायेगा

नारायणपुर :- इंडियाज गॉट टैलेंट के जज बने मशहूर गायक बादशाह ने एक बार फिर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया। सोनी टेलीविजन पर 7 अगस्त से शुरू हुआ इंडियाज गॉट टैलेंट मे छत्तीसगढ़ की जूनियर टीम ने मल्लखंब और सीनियर टीम ने चाइनीज पोल पर अपना प्रदर्शन कर अंडर 14 में स्थान बनाएं  है। छत्तीसगढ़ अबुझमाढ़ मल्लखंब शो शनिवार 19 अगस्त 2023 को 09:30 बजे सोनी टेलीविजन पर इसके द्वितीय चरण का प्रसारण दिखाया जायेगा सभी से अनुरोध है अपने छत्तीसगढ़ के (लइकामन की टीम को) सोनी टेलीविजन या मोबाइल पर sony liv ऐप्प पर जरूर देखे साथ ही आगे शुरू होने वाली वोटिंग में अपने छत्तीसगढ़ की टीम को ज्यादा से ज्यादा वोट करे ।

India’s Got Talent ने इस वीकेंड में अपने ‘टॉप 14’ प्रतियोगियों को दुनिया के सामने पेश किया. यह शो विविध भारतीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहा है, जिसने जूरी – किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह का दिल जीत लिया है और अब, शो को अपने शीर्ष 14 प्रतियोगी मिल गए हैं जो हैरान करने वाले एक्ट करेंगे, जिससे साबित होगा कि वे ‘टैलेंट का वर्ल्ड प्रीमियर’ में शामिल होने के लायक हैं.

ज़बरदस्त परफॉर्मेंस से लेकर अत्याधुनिक एक्ट्स तक, इंडियाज़ गॉट टैलेंट का भव्य प्रीमियर एपिसोड ‘ब्लॉकबस्टर’ होने का वादा करता है.

लेकिन छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप ने ऑडिशन राउंड में मंच पर तहलका मचा दिया और अपने लुभावने परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया. और इस वीकेंड, इस सदियों पुरानी कला को जीवित रखने के उद्देश्य से, यह ग्रुप शानदार गीत ‘जियो रे बाहुबली’ पर प्रदर्शन करते हुए अपने एक्ट को एक कंटेम्पररी ट्विस्ट देगा. आधुनिक कोरियोग्राफ़ से संयोजित पारंपरिक मलखंब तकनीक निश्चित रूप से मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव होगी, जिससे दर्शक हैरान रह जाएंगे.

इस एक्ट से प्रभावित होकर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, ‘एक होता है छापामार युद्ध, और एक होता है छापामार डांस; ये बिलकुल वैसा ही था. सटीक नियंत्रण के साथ आपकी परफॉर्मेंस अद्भुत थी. जिस तरह से आपने कहानी बताई, उससे मुझे बहुत खुशी हुई. ऐसा लगा मानो आप अपनी ही कहानी बता रहे हों.’

बादशाह ने भी कहा, ‘हमने पहले भी मलखंभ देखा है, लेकिन यह इस कला को प्रदर्शित करने का नया तरीका है, और हर बार, आप मंच पर कुछ पेश करते हैं, तो उससे हम हैरान रह जाते हैं. दिमाग की अपनी सीमा होती है और हर बार जब सोचते हैं कि इससे बेहतर क्या ही होगा, तो आप अपने एक्ट से हमें हैरान कर देते हैं. आपने जो एक्ट परफॉर्म किया है, वह एक तरह से खतरनाक और सुंदर दोनों है, जो महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ता है. सब कुछ बेहद तालमेल में है. यह एक्ट पूरी तरह से इच्छाशक्ति पर आधारित है. आपका परफॉर्मेंस मजबूत है, और मुझे अक्सर हैरानी होती है कि अगर आपको अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को मिलने वाली सुविधाओं की तरह सही सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर मिलता तो आपने न जाने क्या कुछ हासिल कर लिया होता.

मेज़बान अर्जुन बिजलानी, जो हमेशा प्रतियोगियों का समर्थन करते हैं, उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं, सुरेश (ग्रुप के सबसे कम उम्र के सदस्य) को उनके बेटे अयान बिजलानी द्वारा भेजे गए उपहारों से हैरान करते हुए नज़र आएंगे. इसके अलावा, इंडियाज़ गॉट टैलेंट की टीम भी सुरेश के जन्मदिन का जश्न मनाने में शामिल होगी, जिससे यह दिन उनके लिए वाकई यादगार बन जाएगा.

बता दें कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट पर ‘टैलेंट का वर्ल्ड प्रीमियर’ देखें, इस शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *