स्वामी विवेकानन्द अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर /दिनांक 12 अप्रैल 2024 / छत्तीसगढ़ के छोटे से एक जिले में देशभर के 32 टीम खेलने पहुंच रहे हैं। रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में दिनांक 12 अप्रैल 2024 को सुबह 7.30 बजे पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के बीच प्रारंभिक मैच के साथ चैंपियनशिप का हुआ आगाज। इस मुकाबले में दोनों टीम ने 1-1 गोल कर मैच बराबरी पर रहा। द्वितीय मैच पंजाब और उत्तराखंड के बीच अपरान्ह साढ़े तीन बजे खेला गया। जिसमें उत्तराखंड ने पंजाब को 3-1 से हराकर ग्रुप में बढ़त हासिल किया।
इसके पहले दिन 11 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को प्रथम चरण में खेलने वाले 8 टीमों का स्वागत समारोह कर भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष श्री कल्याण चौबे जी ऑनलाइन जुड़े और सभी खिलाड़ियों को संबोधित कर शुभकामनाएं भी दिया।
उद्घाटन समारोह एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप बेलुड़ मठ के पुज्य स्वामी पूर्णानन्द जी उपस्थित थे और अध्यक्षता आश्रम के सचिव महाराज ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जी डी गांधी, महासचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन, श्री मोहनलाल जी, सहायक महासचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन, श्री अशोक उसेण्डी, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन एवं अध्यक्ष नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ, विशिष्ट समाजसेवी श्री बृजमोहन देवांगन, श्री रूपसाय सलाम, श्री अजित मेनन, सचिव, जिला फुटबॉल संघ एवं अन्य साधुवृन्द तथा खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
8 टीम के 168 प्लेयर्स और कोच-मैनेजर को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। साथ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से आये हुए मैच कमिश्नर, रेफरी एवं अन्य अधिकारियों का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष श्री कल्याण चौबे जी ऑनलाइन उद्बोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारत के अंडर 23 टीम का चयन किया जायेगा और इस प्रतियोगिता के माध्यम से बहुत होनहार खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल पाएंगे। जिसके लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से तीन अधिकारियों को नियुक्त किया जो लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करेंगे।