छत्तीसगढ़ में लगातार आईएएस अधिकारियों, अन्य अधिकारियों, राजनेताओं और व्यापारियों को गिरफ्तार कर रहे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस महीने दो नए मामले (ईसीआरआर) दर्ज किए हैं।ये मामले जल जीवन मिशन (ईसीआरआर 3/2023) और चावल आपूर्ति (ईसीआरआर 1/2023) में कथित अनियमितताओं से संबंधित हैं।उसी वर्ष, ईडी ने डीएमएफ में कथित अनियमितताओं पर एक एफआईआर (ईसीआरआर 2/2023) भी दर्ज की थी। इन्हें मिलाकर अब ईडी छत्तीसगढ़ में छह मामलों की जांच कर रही है। इनमें कोयला परिवहन, सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला और उत्पाद शुल्क कदाचार शामिल हैं।सूत्रों के मुताबिक, इस हफ्ते ईडी जल जीवन मिशन और चावल सप्लाई की जांच भी तेज करने जा रही है. वहीं, आज ईडी ने सट्टेबाजी-हवाला मामले में जेल गए आरोपियों से पूछताछ की, कुछ लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले और आयकर विभाग (आईटी) की लगातार छापेमारी और कार्रवाई को लेकर राजनीति गरमा गई है। क्योंकि कार्रवाई की कमान सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के हाथ में है।
पिछले साल ईडी ने 540 करोड़ के कोयला परिवहन, सट्टेबाजी में हवाला और उत्पाद शुल्क में 2000 करोड़ की कथित अनियमितता का मामला दर्ज किया था. इस साल डीएमएफ में गड़बड़ी और चावल सप्लाई में गड़बड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसी महीने अगस्त में भी ईडी ने एक नया मामला दर्ज किया है. इसे जल जीवन मिशन में गड़बड़ी से जुड़ा बताया जा रहा है. कुल मिलाकर ईडी ने पिछले एक साल में 6 मामले दर्ज किए हैं. इसमें से 4 मामलों में छापेमारी और जांच शुरू हुई, दो नए मामलों की जांच अभी शुरुआती चरण में है.जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में दोनों नये मामलों में छापेमारी और कार्रवाई की जायेगी। वहीं, पिछले तीन दिनों से ईडी सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कनेक्शन की जांच कर रही है. इसमें सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बुधवार को 4 लोगों के यहां छापेमारी की गई. इनकी एफआईआर पर कार्रवाई: ईडी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जांच एजेंसी की एफआईआर पर कार्रवाई कर रही है।