न्यूज़ बस्तर की आवाज़@चारामा। बालीवुड और छालीवुड इन्ट्रीज में नगर के कलाकारों, संगीतकारों ने पहले ही अपनी पहचान बना ली है, अब चारामा की पहचान फिल्म निर्माता और निर्देशक के रूप में होने लगी है। ओम दर्शन फिल्म की प्रस्तुति छग फिल्म तोर बिना संगवारी के गाने तोर बिना संगवारी का प्रमोशन नगर चारामा के विश्राम गृह में 1 जनवरी नए वर्ष के पहले दिन किया गया।
फिल्म के निर्माता ओम प्रकाश जैन नगर चारामा और ताँसी ग्राम के निवासी है और सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी व साहित्यकार है। प्रमोशन नप के पूर्व उपाध्यक्ष नंद कुमार ओझा, सेवानिवृत्त शिक्षक किशन लाल ठाकुर, दीपक सोनकर, विजय तिवारी, सुभाष सोनकर, अर्जुन देवांगन कीउपस्थिति में फीता काटकर किया गया। निर्माता निर्देशक ओम प्रकाश जैन ने बताया कि इस फिल्म की कहानी एक शिक्षक और गरीब घर की लड़की के प्रेम कहानी पर आधारित है।