तेलंगाना को हराकर चंडीगढ़ क्वार्टर फाइनल में
चंडीगढ़ ने सोमवार 14 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के ग्रुप ई में तेलंगाना को एक मात्र गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दोनों टीमों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम हाफ में कई बार गोल करने की कोशिश किया लेकिन कोई भी गोल करने में नाकाम रहा। दूसरे हाफ के भी अंतिम मिनट तक जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दोनों टीमो ने किया और निर्धारित समय के बाद एक्सट्रा टाइम में चंडीगढ़ के मनवीर सिंह ने गोल कर टीम को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिलाने में सफल रहा।
शाम को 4.15 बजे उत्तराखंड और पॉन्डिचेरी के बीच ग्रुप ई का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी उपस्थित रहेंगे।