जगदलपुर@न्यूज़ बस्तर की आवाज़ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बी डांस वार की तरफ से आयोजित डांस कॉम्पिटिशन का 11 फरवरी की रात ग्रैंड फिनाले हुआ। इस ग्रैंड फिनाले में इंडिया के मशहूर डांसर और कोरियोग्राफ धर्मेश उर्फ डी-सर जज थे। शनिवार की देर रात तक शहर के जमाल मिल में आयोजन चलता रहा। प्रशासन की मनाही के बाद भी आयोजक तेज साउंड में गाना बजाते रहे। इस ग्रैंड फिनाले में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कोवासी, कांग्रेस के जगदलपुर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा भी मौजूद थे।
दरअसल, आज रविवार को CGPSC की परीक्षा है। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा भी नजदीक है। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने एक दिन पहले ही आदेश जारी करते हुए रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर्स के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन, फिर भी इस आयोजन में कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई। तेज साउंड में गाना चलता रहा। इधर, शहर के बीच हो रहे इस आयोजन में लाउड स्पीकर के ओवर टाइम होने के बावजूद प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने आयोजन बंद करवाने जहमत नहीं उठाई। वजह रही कि, देर रात तक आयोजनकर्ता ने इवेंट को जारी रखा।
आयोजन में हरीश कवासी का है सहयोग
दरअसल, ब्लास्टर डांस एकेडमी बी डांस वार की तरफ से आयोजन करवाया गया है। इस आयोजन को सुकमा के जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी का भी सहयोग मिला। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस आयोजन के लिए हरीश कवासी ने लाखों रुपए भी दिए थे। ग्रैंड फिनाले में सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को ही आमंत्रित किया गया था।
खाली पड़ी रहीं कुर्सियां
आयोजनकर्ताओं ने हजारों की भीड़ इकट्ठे होने का अंदेशा लगाया था। हालांकि इस इवेंट में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था की गई थी। इसीलिए ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं हो पाई। सैकड़ों कुर्सियां खाली पड़ी रही। बताया जा रहा है कि, इस ग्रैंड फिनाले में जज बनकर पहुंचे धर्मेश सिर्फ 2 घंटे के लिए पहुंचे थे। इसके लिए उन्होंने आयोजनकर्ताओं से मोटी रकम भी ली थी।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी थे मौजूद
ग्रैंड फिनाले 3 कैटेगरी में हुआ। इनमें सोलो जूनियर, सोलो सीनियर और ग्रुप डांस था। करीब 30 फाइनलिस्ट ने सिर्फ 1-1 मिनट के गाने में परफॉमेंस दी। फाइनल में पहुंचे डांसर्स ने बताया कि, उन्होंने पूरे गाने की प्रैक्टिस की थी। लेकिन चलते गाने को बीच में ही रोक दिया जा रहा था। हर डांसर में करीब 1 मिनट की ही परफॉर्मेंस दी।
विजेताओं को सिर्फ कप, नहीं दी प्राइस मनी
जूनियर और सीनियर सोलो के लिए 25-25 हजार रुपए और ग्रुप डांस के लिए 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार भी था। लेकिन जब ग्रैंड फिनाले में विजेताओं की घोषणा हुई तो धर्मेश के हाथों उन्हें सिर्फ कप प्रदान किया गया। चेक या फिर कैश नहीं दिए गए। प्राइस मनी न मिलने से भी विजेता थोड़े दुखी थे।
शोल्डर में दर्द इसलिए नहीं किया परफॉर्म
इस आयोजन में शहर के लोग मशहूर डांसर धर्मेश और उनके डांस को देखने के लिए पहुंचे थे। ग्रैंड फिनाले के खत्म होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि उसके बाद लोगों को यह उम्मीद थी कि धर्मेश परफॉर्म करेंगे। हालांकि, विजेताओं की घोषणा होने के बाद और उन्हें पुरस्कार दिए जाने के बाद भी धर्मेश ने डांस नहीं किया। धर्मेश ने मंच से लोगों से कहा कि, उनके शोल्डर में दर्द है। इसी वजह से डांस नहीं कर पाएंगे। जब ऑडियंस शोरगुल करने लगे तो धर्मेश ने एक तो स्टेप्स किए। जिसके बाद वे स्टेज से उतरकर फौरन अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए।
बस्तर के सभी जिलों में हुआ था ऑडिशन
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि, इस डांस कॉम्पिटिशन के लिए बस्तर संभाग के जगदलपुर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव समेत अन्य जिले के विभिन्न शहरों में अलग-अलग तारीखों में ऑडिशन किया गया था। जिसमें कई डांसर्स ने हिस्सा लिया। तीन कैटेगरी में आयोजित इस कॉम्पिटिशन का कुछ दिन पहले सेमीफाइनल भी हुआ था। जिसके बाद सभी कैटेगरी से कुल 30 से ज्यादा फाइनलिस्ट चुने गए हैं।
जानिए कौन है धर्मेश?
धर्मेश येलांडे डांस इंडिया डांस के कंटेस्टेंट रहे हैं। उन्हें फराह खान ने फिल्म तीस मार खान में कोरियोग्राफ के लिए काम पर रखा था। साथ ही बॉलीवुड मूवी ABCD में वे सह-कलाकार सलमान युसूफ खान और प्रभु देवा के साथ काम किए हैं। साल 2015 में , उन्होंने ABCD-2 में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम किया। ABCD-3 में भी उन्होंने काम किया है। रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी के साथ फिल्म बैंजो में दिखे। लगातार पांच सीजन के लिए डांस रियलिटी शो डांस प्लस के मेंटर थे